डर फिल्म का शाहरूख और उनका डायलॉग तो आपको याद ही होगा और याद होगा कैसे नहीं फिल्म और उसकी कहानी थी ही दमदार, जिसे पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाने में शाहरूख और जूही चावला ने कोई कसर नहीं छोड़ी... दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है... वैसे दोनों की दोस्ती से ज्यादा चर्चा इस वक्त जूही चावला की बेटी की हो रही है, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो अपनी मां की अनसीन और पुरानी फोटोज दिखाकर अचानक लाइम लाइट में आ गई हैं... लेकिन जूही की ये बेटी देश छोड़ विदेश में यानी रियाद में रहती हैं, जो एक बच्चे की मां हैं.. लोग लगातार सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं, जिसके चलते जूही चावला बनीं हैं खबरों की हैडलाइन और चर्चित चेहरा भी... क्या है इस लड़की की कहानी, क्यों जय मेहता से शादी को सालो छुपा कर रखा, प्रेगनेंसी के वक्त शादी के खुलासे पर क्या और क्यों शाहरूख को थप्पड़ जड़ने के बाद भी जूही ने दी थी शाहरूख के बेटे आर्यन खान की जमानत.. बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
