जिंदगी के फैसले नसीब करता है...1998 में आई अपनी एक फिल्म में ममता कुलकर्णी ने कुछ ऐसा ही कहा था...ममता और नसीब की बात इसलिए क्योंकि इनकी जो बात उठी वो बहुत दूर तक गई... ममता 90s की वो हिरोइन हैं जिन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उस दौर में टॉपलेस फोटोशूट करके तहलका मचा दिया था जब माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला तक इसके लिए मना कर चुकी थीं...करन-अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, क्रांतिवीर और चाइना गेट जैसी कई सपरहिट फिल्में करके खूब नाम कमाया लोगों के दिलों पर राज किया.. फिर चर्चा हुई कि ममता के तार अंडरवर्लड से जुड़े हैं, 200 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में भी नाम आया फिर एक दिन खबर आई कि ममता साध्वी बन गई हैं... अब दोबारा उनके नाम की चर्चा है तो वजह है 24-25 साल बाद उनका भारत वापस लौटना...चर्चित चेहरा में आज Kirti Rajora बताएंगी कहानी ममता कुलकर्णी की...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT