मृणाल ठाकुर की गिनती इंडस्ट्री की सीरियस और टैलेंटेड हीरोइनों में की जाती है... जिन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे काबिज किया जो हर किसी के बस की बात नहीं होती, टीवी स्क्रीन से शुरू किए अपने सफर को उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचाया... वो भी अपने टैलेंट की बदौलत, अब बीते कुछ दिनों से मृणाल एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि खबर की है कि जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं... जिनके साथ नाम जुड़ रहा है वो इंडस्ट्री का कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत के एक्स दामाद वेंकटेश प्रभू कस्तूरी राजा यानी धनुष हैं.. खबर है कि धनुष और मृणाल जल्द ही इसे शादी के मुकाम तक पहुंचने वाले हैं... इसलिए मृणाल और धनुष बने हैं हमारे खास यानी चर्चित चेहरा... क्या है पूरा मामला, कैसे शुरू हुई दोनों के लिंकअप और शादी के खबरें और कैसे ग्रेजुएशन बीच में छोड़ मृणाल ने खुद की तकदीर को किया चैलेंज... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
