Superstar Dhanush तलाक के बाद Mrunal Thakur से करेंगे शादी, ऐसी आ रही खबरें! | Charchit Chehra

Superstar Dhanush, Mrunal Thakur, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:50 PM • 06 Aug 2025

follow google news

 

Read more!

किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सका है, यही देखा और सुना है... ये किस्मत ही थी कि वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा को फिल्म इंडस्ट्री में सिकंदर बना बैठी और बाद में सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद भी... जिस एक्टिंग से कभी दूर भागते थे आज उसी से देश के करोड़ों लोगों का दिल जीते बैठे हैं... आज चर्चित चेहरा में धनुष की चर्चा इसलिए कि शायद फिर किसी का दिल जीत लिया है उन्होंने... एक वीडियो वायरल है जिसमें धनुष एक एक्ट्रेस से गुपचुप-गुपचुप कुछ बात करते नजर आ रहे हैं... रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 18 साल की शादी के बाद हुए तलाक के बाद धनुष का नाम किसी एक्ट्रेस से जुड़ रहा है जो पहले भी उनके साथ नजर आ चुकी हैं... कौन है ये एक्ट्रेस जिन्हें लेकर चर्चा है कि वो अब धनुष के जीवन में नया पड़ाव लेकर आने वाली हैं... क्यों कभी एक्टिंग से बचने के लिए धनुष रखते थे उपवास, क्या धनुष और एश्वर्या के तलाक के पीछे की वजह और आखिर क्यों सुपरस्टार रजनीकांत ने एक न्यू कमर धनुष को बनाया था अपना दामाद, बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

    follow google news