नीली साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज! कौन हैं गिरिजा ओक गोडबोले, जो बन गईं इंडिया की नई 'नेशनल क्रश'?

गिरिजा की इस चर्चा के पीछे कारण उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जो बेहद अश्लील हैं. इंटरव्यू में स्कूल कॉलेज का किस्सा बताते हुए फिजिक्स के Waves और Babes में फर्क बताने वाली गिरिजा की ही फिजीक को लेकर तरह-तरह की बाते हो रही हैं.

कीर्ति राजोरा

follow google news

आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अब तक आपने स्लीवलेस ब्लाउज और नीली साड़ी में एक खूबसूरत महिला की तस्वीर या वीडियो जरूर देखी होगी. नाम है गिरिजा ओक गोडबोले और काम है एक्टिंग, इस वक्त सोशल मीडिया पर #Girijaoak ट्रेंड कर रहा है. उन्हें नेशनल क्रश कहा जा रहा है. लोग उन्हें इंडिया की मोनिका बेलुची या सिडनी स्वीनी कह रहे हैं.

Read more!

फिल्म के इंटीमेट सीन फिल्माने पर जो गिरिजा ने एक और इंटरव्यू में बताया वो हैरान कर देने वाला था. इन्हीं सब बातों के बीच गिरिजा इटंरनेट सेंसेशन बन गईं. इसलिए वह आज बनी हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा. क्या है गिरिजा की साड़ी वाले वीडियो की कहानी, कैसे 12 साल के बेटे का जिक्र जताया दुख, क्या है उनकी कुछ जानी और कुछ अनजानी कहानी... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

    follow google news