आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अब तक आपने स्लीवलेस ब्लाउज और नीली साड़ी में एक खूबसूरत महिला की तस्वीर या वीडियो जरूर देखी होगी. नाम है गिरिजा ओक गोडबोले और काम है एक्टिंग, इस वक्त सोशल मीडिया पर #Girijaoak ट्रेंड कर रहा है. उन्हें नेशनल क्रश कहा जा रहा है. लोग उन्हें इंडिया की मोनिका बेलुची या सिडनी स्वीनी कह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
फिल्म के इंटीमेट सीन फिल्माने पर जो गिरिजा ने एक और इंटरव्यू में बताया वो हैरान कर देने वाला था. इन्हीं सब बातों के बीच गिरिजा इटंरनेट सेंसेशन बन गईं. इसलिए वह आज बनी हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा. क्या है गिरिजा की साड़ी वाले वीडियो की कहानी, कैसे 12 साल के बेटे का जिक्र जताया दुख, क्या है उनकी कुछ जानी और कुछ अनजानी कहानी... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
