Vinesh Phogat: हरियाणा सरकार ने पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट को बड़ा सम्मान दिया है. राज्य सरकार ने उन्हें ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर इनाम देने का फैसला किया है. विनेश को इसके लिए तीन विकल्प दिए गए थे, जिसमें से उन्होंने 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना है.
ADVERTISEMENT
ओलंपिक से हुई थीं अयोग्य
गौरतलब है कि 30 वर्षीय विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
बृज भूषण के खिलाफ किया था प्रदर्शन
तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. पिछले साल उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जींद जिले के जुलाना से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बनीं.
सरकार ने दिए थे तीन विकल्प
हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत विनेश फोगाट को तीन तरह के लाभ दिए थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विनेश ने 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार लेने का विकल्प चुना है. उन्होंने मंगलवार को खेल विभाग को इस बारे में एक पत्र लिखकर जानकारी दी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य की खेल नीति के तहत फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान लाभ देने का निर्णय लिया है.
राज्य की खेल नीति के तहत तीन तरह के फायदे मिलते हैं - 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप 'ए' के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी (OSP) की नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का प्लॉट. सरकार ने हाल ही में उनसे पूछा था कि वह इनमें से किसे प्राथमिकता देना चाहेंगी.
विधानसभा में उठाया था मुद्दा
मार्च में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री सैनी को याद दिलाया था कि उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद उन्हें पदक विजेता की तरह सम्मानित करने का वादा किया था.
विनेश फोगाट ने विधानसभा में कहा था, "मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे ओलंपिक रजत पदक विजेता के तौर पर पुरस्कार मिलेगा. यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है, यह सम्मान की बात है. पूरे राज्य से कई लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे नकद पुरस्कार मिलना चाहिए."
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था कि तकनीकी कारणों से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उन्होंने विनेश को 'हरियाणा का गौरव' बताते हुए सोशल मीडिया पर कहा था कि वह उनके सम्मान को कम नहीं होने देंगे.
ADVERTISEMENT