AAP ने चुनाव आयोग पर लगाया BJP से मिलीभगत का आरोप, कहा- दिल्ली में BJP ने वोट चोरी कर जीता चुनाव

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. AAP नेता अनुराग ढांडा का कहना है कि आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है.

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda

न्यूज तक

• 05:02 PM • 18 Aug 2025

follow google news

आम आदमी पार्टी  ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा राजनीतिक दलों पर फोड़ना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी करके चुनाव जीती. आप नेता ने कहा कि पार्टी ने ढेरों आपत्तियां की चुनाव आयोग के सामने रखी लेकिन उन्होंने एक भी आपत्ति नहीं सुनी.

Read more!

चुनाव आयोग पर AAP के आरोप

AAP के अनुसार, ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है की वोटर लिस्ट दुरुस्त हो. उन्होंने कहा कि जब पिछली वोटर लिस्ट में इतनी सारी खामियां पॉलिटिकल पार्टीज ने सामने लाकर रखी तो अब चुनाव आयोग कह रहा है की उस वक्त तो पॉलिटिकल पार्टियों की जिम्मेदारी थी. अनुराग ने कहा कि मुझे लगता है की चुनाव आयोग की भी चोरी अब पकड़ी गई है और BJP के साथ उसकी मिलीभगत अब सार्वजनिक हो गई है.

दिल्ली का दिया उदाहरण

आप नेता ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव आयोग का काम पॉलिटिकल पार्टियों पर आरोप लगाना नहीं है. चुनाव आयोग का काम अच्छे तरीके से चुनाव का प्रबंधन करना वोटर लिस्ट दुरुस्त करना है. आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने सरासर वोट चोरी करके चुनाव जीता है. पार्टी ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव आयोग के सामने कई शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन किसी पर भी ध्यान नहीं दिया गया. आप ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी तरह से बीजेपी की मदद की. आप के अनुसार, इसी का नतीजा है कि आज प्रधानमंत्री को दिल्ली में रैली करनी पड़ रही है लेकिन उनके पास लोग नहीं हैं.

पीएम की रैली में लोगों की कमी

AAP ने कहा कि अगर BJP ने वोट चोरी करके सरकार नहीं बनाई होती तो आज प्रधानमंत्री की रैली में लोगों का समर्थन होता. पार्टी ने दावा किया कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए MCD कर्मचारियों और दिल्ली के शिक्षकों को आदेश देकर छुट्टी वाले दिन भी बुलाया जा रहा है. AAP ने कहा कि इन शिक्षकों को सिंगापुर और अन्य देशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता था लेकिन आज उन्हें रैलियों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

    follow google news