IPS पूरन कुमार केस में एक्शन, DGP कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया, रोहतक SP पर भी गिरी गाज

वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. सुसाइड नोट में गंभीर आरोपों के बाद हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है, जबकि रोहतक एसपी का तबादला कर दिया गया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 10:56 AM)

follow google news

हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के अनुसार, राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. पूरन कुमार के सुसाइड नोट में नाम सामने आने और परिवार द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद यह कार्रवाई हुई है.

Read more!

इससे पहले, रोहतक के पूर्व SP नरेंद्र बिजारनिया को भी पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया SP बनाया गया है. अब DGP कपूर को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा गया है.

13 वरिष्ठ अधिकारी नामजद

2001 बैच के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार रोहतक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर तैनात थे. उन्होंने 7 अक्टूबर को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में अपनी सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

जांच के दौरान उनका आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने 13 वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और करियर को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP पर सबसे अधिक आरोप हैं. नोट में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद और पूर्व ACS राजीव अरोड़ा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.

IPS अधिकारी ने लिखा कि उनके बैचमेट्स मनोज यादव, पी.के. अग्रवाल और टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने मिलकर उनका जातिगत उत्पीड़न किया. उन्होंने गृह मंत्री और मुख्य सचिव को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने IPS माटा रवि किरण द्वारा इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा को आत्महत्या का मुख्य कारण बताया और लिखा कि वह अब और नहीं सह सकते, और उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोग वही हैं जो उन्हें इस स्थिति तक लाए.

जांच और परिवार की मांग

पूरन कुमार की पत्नी, IAS अधिकारी अमनीत पूरन कुमार ने पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इन सभी नामजद अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपित अधिकारियों को FIR में नामजद किया जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे.

मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि परिवार के साथ कोई अन्याय न हो. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मुख्य सचिव भी परिवार से मिल चुके हैं और उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया गया है.

राहुल गांधी आज मिलेंगे पीड़ित परिवार से

इस हाई-प्रोफाइल मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज़ हो गई है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज 14 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के लिए चंडीगढ़ उनके घर जाएंगे. इससे पहले भी कई विपक्षी नेता परिवार से मिल चुके हैं.

गौरतलब है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 16 अगस्त 2023 को हरियाणा के शीर्ष पुलिस अधिकारी का कार्यभार संभाला था. इससे पहले उन्होंने राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में भी भ्रष्टाचार और हाई-प्रोफाइल मामलों से निपटा है.

    follow google news