हरियाणा के जींद जिले में स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) से एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां अंग्रेजी विभाग के तीन प्रोफेसरों पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न करने और WhatsApp पर आपत्तिजनक व अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है और मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
WhatsApp चैट में सामने आए चौंकाने वाले सवाल
आरोप है कि प्रोफेसर एक छात्रा पर दबाव बनाकर WhatsApp पर अश्लील बातें करते थे और चैट में छात्रा के सुंदरता और कपड़ों को लेकर भी टिप्पणी की गई. उनसे पूछा गया आर यू वर्जन? यानी क्या तुम कुंवारी हो? छात्रा का आरोप है कि उस पर लगातार दबाव बनाकर अशोभनीय बातचीत की जाती थी. चैट में उसकी सुंदरता और कपड़ों पर भी टिप्पणियां करने की जानकारी सामने आई है.
तीन प्रोफेसर निलंबित, जांच कमेटी गठित
कुलपति रामपाल सैनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंग्लिश विभाग के तीनों प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) को जांच सौंप दी गई है.
कुलपति ने कहा- "विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. अगर आरोप सही पाए गए, तो ऐसे प्रोफेसरों को देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी. इस मामले में जीरो टॉलरेंस लागू है. कुलपति सैनी ने कहा कि यदि कोई लड़की FIR कराना चाहती है तो प्रशासन उसका पूरा सहयोग करेगा."
छात्राओं की सामूहिक शिकायत में और भी खुलासे
छात्राओं की ओर से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत दी गई है. शिकायत में आरोप है कि लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अश्लील टिप्पणी की जाती थी.
इसके अलावा, आरोप लगाया है कि एक प्रोफेसर रात 11 बजे वीडियो कॉल करता था. मना करने पर कार्रवाई की धमकी दी जाती थी. एक प्रोफेसर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करता था.
एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
मामले के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में तीनों आरोपी प्रोफेसरों का पुतला दहन किया. 27 नवंबर को इंग्लिश विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति से मिली थीं, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई.
शिकायत का कोई भी रास्ता बंद नहीं
कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में वुमेन सेल, कंप्लेंट बॉक्स, लीगल सेल और 24×7 शिकायत व्यवस्था पहले से मौजूद है. छात्राएं फोन, मेल या सीधे VC दफ्तर में शिकायत कर सकती हैं.
24 घंटे के अंदर FIR करने के आदेश
जींद में गुरुवार को हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया पहले CRSU यूनिवर्सिटी पहुंची. वहां पर यूनिवर्सिटी के VC से मामले कि जानकारी ली. उसके बाद जींद रेस्ट हाउस में जींद SP कुलदीप सिंह और ASP सोनाक्षी सिंह से बात कि उसके बाद मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस से जानकारी दी.
रेनू भाटिया ने यौन शोषण मामले में प्रोफेसरो के खिलाफ 24 घंटे के अंदर FIR करने के आदेश जारी किए हैं. रेणु भाटिया ने कहा कि 24 घंटे के अंदर FIR होनी चाहिए. जो भी दोषी हो सख्त कारवाई हों.
ADVERTISEMENT

