साइबर सेल में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ASI) संदीप लाठर की कथित आत्महत्या के मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर रोहतक के सदर पुलिस स्टेशन में अब एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. इस FIR में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें एक पूर्व IPS अधिकारी की पत्नी भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
संदीप के परिजनों का कहना है कि संदीप पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते वह तनाव में थे. इस दबाव के कारण ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
परिवार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम के लिए बनी सहमति
संदीप के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह 8 बजे रोहतक के पीजीआई में होगा. परिवार और प्रशासन के बीच इस मुद्दे पर सहमति बन गई है. पोस्टमार्टम के बाद संदीप का अंतिम संस्कार जींद के जुलाना में किया जाएगा. पुलिस ने शव को गांव से पीजीआई भेज दिया है.
प्रशासन से लेकर पुलिस में हलचल
इस मामले से हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा हुई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के OSD वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा ने मृतक के गांव लाढ़ौत पहुंचकर परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
जांच में सुराग मिलने की उम्मीद!
ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद उससे जुड़े आरोपों ने कई सवाल खड़े किए हैं. परिवार का दावा है कि संदीप को लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से टूट गए. इस मामले की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT