Haryana Board Result को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे नतीजे!

Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम न्यूज तक की वेबसाइट पर देख सकेंगे, साथ ही रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025

न्यूज तक

09 May 2025 (अपडेटेड: 10 May 2025, 09:50 AM)

follow google news

Haryana Board HBSE Class 10, 12 Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा आयोजित 2025 की हाई स्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित होने वाला है. नतीजों के ऐलान होने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही न्यूज़ तक की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Read more!

कब हुई थीं परीक्षाएं?

हरियाणा बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थीं. 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच कराई गई थीं. इन परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.

कब आएगा रिजल्ट?

रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 15 मई 2025 तक घोषित किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा उनके करियर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

स्टेप 1- bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2 - 'HBSE माध्यमिक परीक्षा 2025 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3 - रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

स्टेप 4 - कैप्चा भरें और 'खोज परिणाम' पर क्लिक करें

स्टेप 5 - रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें

स्टेप 6 - रिजल्ट चेक करने के वैकल्पिक तरीके

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या मिलेगी जानकारी ?

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाएगा. इसमें टॉपर्स के नाम, जिलेवार पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का परिणाम, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों से जुड़ी जानकारी साझा की जा सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp