पलवल में 'लुटेरी दुल्हन' का मामला, 3 बच्चों की मां ने युवक से शादी रचाने के बहाने पूरा किया अपना शर्मनाक मकसद!

पलवल के स्वामीका गांव में एक व्यक्ति से शादी का झांसा देकर 5 लाख रुपये की ठगी की गई. इस साज़िश में 8 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

25 हजार में बना देते थे फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट. (Representational image)
25 हजार में बना देते थे फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट. (Representational image)

न्यूज तक

• 10:50 AM • 05 Jul 2025

follow google news

हरियाणा के नूंह जिले में सामने आई 'लुटेरी दुल्हन' की कहानी अब पलवल तक पहुंच चुकी है. दरअसल पलवल जिले के स्वामीका गांव के रहने वाले 39 वर्षीय प्रवीन नाम के शख्स के साथ शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है. यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच जारी है.

Read more!

प्रवीन ने पुलिस को बताया कि उसके ही गांव के एक व्यक्ति राधे ने उसकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा था. कुछ ही दिन बाद राधे अपने साथ सागर और एक महिला ऊषा उर्फ सविता को लेकर आया. फिर इन लोगों ने मंगल नाम के एक और व्यक्ति को मिलाकर शादी तय कर दी.

लड़की पक्ष के लोग बनकर आए आरोपियों ने कहा कि लड़की बहुत गरीब है और उसका कोई रिश्तेदार नहीं है, इसलिए शादी का पूरा खर्च लड़के वालों को ही उठाना होगा.

पहले खाते में पैसे भेजे फिर नकद भी दिए

शादी की बात आगे बढ़ी तो प्रवीन ने 27 अप्रैल को ऊषा के बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये भेजे. उसके अगले दिन यानी 28 अप्रैल को उसने नकद 5 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद प्रवीन को उत्तर प्रदेश के छाता बुलाया गया, जहां कहा गया कि अभी शादी नहीं होगी क्योंकि समय ठीक नहीं है. फिलहाल लड़की को ‘लिव-इन’ में भेजा जा रहा है और बाद में रीति-रिवाज से शादी कराई जाएगी.

दो दिन साथ रहने के बाद खुली सच्चाई

लड़की पिंकी, जो खुद को दुल्हन बता रही थी प्रवीन के साथ गांव आई. दो दिन तक सब कुछ सामान्य रहा लेकिन तीसरे दिन उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां भी है. यहीं पर प्रवीन को समझ आया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो गया है.

अब तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

प्रवीन के एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.बताया जा रहा है कि इसी तरह का मामला इससे पहले नूंह जिले में भी सामने आया था, जहां एक दुल्हन शादी कर पैसे लेकर फरार हो गई थी. अब सवाल उठता है कि क्या ये कोई संगठित गिरोह है जो शादी के नाम पर लोगों को निशाना बना रहा है?

शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और भोले-भाले लोग इनके जाल में फंस रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी रिश्ते को तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर ली जाए. फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है और पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद है.

    follow google newsfollow whatsapp