हरियाणा के फरीदाबाद से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी चार साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्ची 50 तक गिनती लिख नहीं पाई.
ADVERTISEMENT
यह घटना फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव की है. बच्ची अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ किराए के मकान में रहती थी. परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है और कई सालों से फरीदाबाद में रह रहा था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता कृष्णा निजी कंपनी में काम करता है और नाइट शिफ्ट करता था. उसकी पत्नी दिन में नौकरी करती है. दिन के समय कृष्णा ही बच्चों की देखभाल करता था.
क्या है पूरा मामला?
21 जनवरी को आरोपी पिता कृष्ण अपने घर पर अपनी चार साल की बेटी को पढ़ा रहा था. उसने बच्ची से 50 तक गिनती लिखने को कहा. बच्ची जब ऐसा नहीं कर पाई तो पिता को गुस्सा आ गया. गुस्से में उसने बच्ची को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
पिटाई इतनी ज्यादा थी कि बच्ची की हालत गंभीर हो गई. बाद में आरोपी बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी ने बहाना बनाया?
आरोपी ने पहले पत्नी को फोन कर बताया कि बच्ची सीढ़ियों से गिर गई है. लेकिन जब मां अस्पताल पहुंची तो उसने बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान देखे. इससे उसे शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सेक्टर-58 थाना प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT

