Bhiwani Manisha Death Mystery: भिवानी की 19 साल की शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला अब और उलझता दिख रहा है. परिवार की मांग और बढ़ते जन आक्रोश के बाद हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. दिल्ली के एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम के बाद आज मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया. मनीषा के छोटे भाई नितेश ने मनीषा तो मुखाग्नि दी. इस दौरान प्रशासन की तरफ से लोहारू एसडीएम मनोज दलाल अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें 13 अगस्त को मनीषा का शव भिवानी के एक खेत में मिला था, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में गुस्से और विरोध का माहौल है. पुलिस अब तक इस मौत की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री
अब इस केस में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ गया है. बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए पोस्ट किया है, जिनमें कहा गया है, "बहन मनीषा को इंसाफ दिलाया जाएगा, चाहे कोई भी कितना भी ताकतवर क्यों न हो." उन्होंने सरकार और पुलिस को भी चेतावनी दी है कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे अपने तरीके से 'इंसाफ' करेंगे.
क्या है मनीषा डेट मिस्ट्री
दरअसल, मनीषा एक प्राइवेट प्ले स्कूल में शिक्षिका थीं. 12 अगस्त को भिवानी के सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव संदिग्ध हालत में मिला. शव की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया. जिसमें मनीषा का गला रेता हुआ था और गर्दन की त्वचा, मांसपेशियां और हड्डियां गायब थीं. पुलिस ने रेप की आशंका के चलते सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. 14 अगस्त को गांव वालों ने सीबीआई जांच की मांग पूरी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था.
पूरे हरियाणा में गुस्सा का उबाल
मनीषा की मौत के बाद हरियाणा के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर ग्रामीणों ने कई मेन सड़कों को जाम कर दिया, इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. सरकार ने हालात बिगड़ने से रोकने के लिए भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया.
सरकार और पुलिस के अलग-अलग दावे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. वहीं, पुलिस का दावा है कि मनीषा ने जहर खाकर आत्महत्या की है.
पुलिस के अनुसार, शव के पास से एक बैग, जिसमें मनीषा का आधार कार्ड, दस्तावेज और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. एसपी सुमित कुमार ने बताया कि मनीषा द्वारा कीटनाशक खरीदने के सबूत भी मिले हैं और विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है. दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की भी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि, परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस की इन थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया है. पिता ने साफ कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती.
तीन बार हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए शव को दिल्ली के एम्स भेजा, जहां शव का तीसरा पोस्टमार्टम किया गया. और सरकार ने सीबीआई जांच का ऐलान किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया.
पूर्व सीएम ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
इस मामले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कानून-व्यवस्था में विफलता का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन इसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश कर रहा है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आयोग हर स्तर पर परिवार के साथ है.
क्या है भिवानी की मनीषा मौत का मामला? सीएम नायब सिंह सैनी से CBI को सौंपी जांच
ADVERTISEMENT