ADVERTISEMENT
Radhika Yadav Case: हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस सनसनीखेज मामले में राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शनिवार को गुरुग्राम की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, लेकिन हत्या की असली वजह अब भी रहस्य बनी हुई है. इस बीच राधिका की दोस्त का एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह राधिका और उनके पिता के रिश्ते के बारे में बातचीत करते नजर आ रही है.
राधिका की दोस्त का सनसनीखेज खुलासा
राधिका की करीबी दोस्त और टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका सिंह राजपूत ने इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी दी है. हिमांशिका ने बताया कि राधिका के परिवार, खासकर उनके पिता, उन पर कड़ी निगरानी रखते थे. राधिका को घर में घुटन महसूस होती थी, और वह अक्सर अपनी आजादी की कमी को लेकर परेशान रहती थीं.
हिमांशिका के अनुसार, राधिका को फोटो और वीडियो बनाना पसंद था, लेकिन उनके माता-पिता को इस बात की चिंता रहती थी कि लोग क्या कहेंगे. राधिका को किसी लड़के से बात करने की भी इजाजत नहीं थी, और वीडियो कॉल पर भी उन्हें यह बताना पड़ता था कि वह हिमांशिका से ही बात कर रही हैं.
वीडियो देखिए
टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया विवाद
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि राधिका अपनी खुद की टेनिस अकादमी नहीं चलाती थीं, बल्कि अलग-अलग कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं. दीपक को इस बात पर आपत्ति थी, और उन्होंने कई बार राधिका से इसे बंद करने को कहा. इसके अलावा, राधिका का सोशल मीडिया अकाउंट पहले ही डिलीट हो चुका था, जिसके पीछे परिवार का दबाव होने की आशंका जताई जा रही है. 2023 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘कारवां’ में राधिका की भूमिका को लेकर भी दीपक नाराज थे, लेकिन पुलिस ने इस वीडियो को हत्या का कारण मानने से इनकार कर रही है.
खौफनाक वारदात का मंजर
पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57, सुशांत लोक फेज-2 में हुई. राधिका अपने घर की रसोई में नाश्ता बना रही थीं, तभी उनके पिता दीपक यादव ने उन पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार गोलियां दाग दीं. घटना के समय घर में राधिका की मां मंजू यादव भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया. राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने गोली की आवाज सुनकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
ताऊ विजय के चौंकाने वाले बयान
राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वे दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. वहां दीपक रोते हुए बैठा था और बार-बार कह रहा था, "भाई, कन्या वध हो गया. मुझे फांसी दिलवाओ." विजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशंका जताई कि दीपक खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि दीपक की निगरानी रखी जाए, ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए. विजय ने कहा, "दीपक बहुत दुखी था. मुझे डर था कि वह खुद को गोली मार लेगा."
ADVERTISEMENT