चलती थार में युवक ने खोली पेंट की जिप, सड़क पर पेशाब का वीडियो वायरल, गुरुग्राम पुलिस ने सिखाया सबक!

गुरुग्राम में चलती थार एसयूवी का दरवाज़ा खोलकर सड़क पर पेशाब करने के शर्मनाक मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अनुज नाम के युवक ने यह हरकत की, जबकि मोहित गाड़ी चला रहा था.

gurgaon
gurgaon

नीरज वशिष्ठ

• 08:55 AM • 25 Oct 2025

follow google news

Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम की एक व्यस्त सड़क पर चलती थार एसयूवी में एक युवक का शर्मनाक कृत्य उसे भारी पड़ गया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सदर बाजार से ओल्ड रेलवे रोड की ओर जा रही एक थार में हुई. चलती गाड़ी में सवार एक युवक, जिसकी पहचान अनुज (25) के रूप में हुई है, उसने गाड़ी का दरवाजा खोलकर सरेआम सड़क पर पेशाब करना शुरू कर दिया. इस दौरान थार को उसका साथी मोहित (23) चला रहा था. यह पूरी शर्मनाक हरकत पीछे आ रही एक कार में सवार किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली.

वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन

जब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ तो गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत इस पर ध्यान दिया. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर थार के मालिक का पता लगाया गया. जांच में पता चला कि थार मोहित की है और वह ही गाड़ी चला रहा था, जबकि अनुज ने यह अश्लील कृत्य किया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार, थार जब्त

न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, मोहित (निवासी दादनपुर, झज्जर) और अनुज (निवासी सिलाना, झज्जर) को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शर्मनाक हरकत को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई थार एसयूवी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 
 

    follow google news