फोन छीना, जबरन गाड़ी में बैठाया… दोस्त के साथ घूमने निकली महिला के साथ अरावली में हुआ कांड

Gurugram kidnapping case: हरियाणा के गुरुग्राम में अरावली के लेपर्ड ट्रेल इलाके से किडनैपिंग और रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोस्त के साथ घूमने निकली 23 वर्षीय महिला को फोन छीनकर जबरन स्कॉर्पियो में बैठाया गया. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला.

Gurugram kidnapping case
गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ रेप की कोशिश

न्यूज तक डेस्क

follow google news

हरियाणा के गुरुग्राम से किडनैपिंग और रेप की कोशिश(Attempt to Rape) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अरावली इलाके के  लेपर्ड ट्रेल एरिया में एक 23 साल की युवती को पहले किडनैप किया गया और फिर उसे दूर ले गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को मौके के ही गिरफ्तार कर लिया है और साथ में स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है. आइए विस्तार से जानते है इस मामले की पूरी कहानी.

Read more!

घूमने निकली थी महिला, हुई किडनैप

मिली जानकारी के मुताबिक महिला सिरसा जिले की रहने वाली है और वह गुरुग्राम में रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है. रविवार सुबह-सुबह महिला और उसका एक दोस्त(दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं) एक इवेंट से लोट रहे थे. तभी महिला का दोस्त लेपर्ड ट्रेल घूमने के लिए रुक गए. फिर सुबह करीब 3 बजे जब वे अरावली की पहाड़ियों की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक गाड़ी आई और महिला का फोन छीन लिया.

फिर महिला के पुरुष दोस्त और गाड़ी वाले युवक के बीच बहसबाजी हो गई और तब जाकर युवक ने महिला को जबरन गाड़ी ने बिठा लिया. फिर गाड़ी को जंगल की ओर लेकर चला गया. वहीं महिला के दोस्त ने गाड़ी पीछा किया लेकिन वह काफी दूर चला गया. फिर उसने ही थाने में इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोचा

एक सीनियर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई और फिर मौके पर पहुंच रेप की कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सुबह 5:30 बजे आरोपी की कार सकतपुर गांव के पास सड़क किनारे मिली. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूछताछ जारी है.

पिछली सीट पर बेहोश मिली युवती

बताया जा रहा है कि महिला के आधे कपड़े गाड़ी के अगली सीट पर मिले, जबकि महिला पीछे वाली सीट पर बेहोशी के हालात में थी. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने मेडिकल जांच से भी मना कर दिया है.

आरोपी की हुई पहचान

वहीं इस मामले में पकड़े गए आरोपी की भी पहचान हो चुकी है. आरोपी का गौरव राठी है और वह 25 साल का बताया जा रहा है. आरोपी पांडाला गांव का रहने वाला है और फल की दुकान चलाने के साथ-साथ ड्राइवर का काम भी करता है. बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के SHO ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग और रेप की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.

यह खबर भी पढ़ें: फरीदाबाद: 50 तक गिनती नहीं लिख पाई 4 साल की मासूम, पिता ने पीट-पीटकर ले ली जान, फिर बनाने लगाने लगा बहाने...ऐसे पकड़ा गया

    follow google news