गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरी कार को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 4 युवतियों समेत 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक है. घायल करीब 20 मिनट तक गाड़ी में फंसे रहे. पुलिस ने राजस्थान नंबर की फॉरच्यूनर को कब्जे में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्टाफ कार का एक हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. बताया जा रहा है कंपनी की गाड़ी स्टाफ को घर छोड़ने जा रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई, लेकिन वे गाड़ी के मलबे में बुरी तरह फंस गए थे. करीब 20 मिनट तक घायल मदद के लिए तड़पते रहे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद गेट काटकर उन्हें बाहर निकाला.
डैश कैम में कैद हुई लापरवाही
यह पूरी घटना पीछे चल रही एक गाड़ी के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे फॉरच्यूनर डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे दूसरी कार से टकराती है. पुलिस ने राजस्थान नंबर की इस फॉरच्यूनर को जब्त कर लिया है. हालांकि, हादसे के तुरंत बाद फॉरच्यूनर में सवार लोग मौके से भागने में कामयाब रहे.
देखिए वायरल वीडियो
दो की हालत बेहद नाजुक
घायलों में 4 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. इनमें से एक युवक और एक युवती की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित कार के ड्राइवर विनोद कुमार का आरोप है कि यदि पुलिस और एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो घायलों की हालत इतनी नहीं बिगड़ती.
गुरुग्राम में थम नहीं रही स्टंटबाजी
हैरानी की बात यह है कि इसी गुरुग्राम में 1 सप्ताह पहले भी रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी का मामला सामने आया था. सेक्टर-85 में स्कॉर्पियो और थार के जरिए खतरनाक स्टंट किए गए थे.
ADVERTISEMENT

