गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे प्रेमी ने 25 वर्षीय युवती पर शादी से इनकार करने के गुस्से में गोली चला दी. गोली युवती के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. घायल युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पीड़िता शिवांगी तिवारी गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कर्मचारी है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी आरोपी विपिन (33 वर्ष) पिछले दो साल से शिवांगी के साथ रिलेशनशिप में था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन शिवांगी ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसी बात से नाराज होकर विपिन ने इस वारदात को अंजाम दिया.
कैसे घटना को दिया अंजाम!
घटना के दिन सुबह विपिन शिवांगी के कमरे पर पहुंचा और शादी की बात करने की जिद करने लगा. शिवांगी के मना करने पर उसने बैग से देसी कट्टा निकाला और गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और विपिन को पकड़ लिया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
उद्योग विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि विपिन के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में विपिन ने अपराध कबूल लिया और बताया कि वह शिवांगी के इनकार से परेशान था.
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लिया जा सकता है.
ADVERTISEMENT

