कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर हरियाणा के गुरुग्राम की एक युवती का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. उस वीडियो में युवती ने बताया था कि कैसे राजीव चौक पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने उसके सामने अपने पैंट की जिप खोल अश्लील हरकत की.
ADVERTISEMENT
महिला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उस व्यक्ति की वीडियो भी साझा की थी और ये भी बताया था कि कैसे उसे पुलिस से जितनी उम्मीद थी उतनी मदद नहीं मिल पाई.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस और प्रशासन को जमकर सुनाया. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.
हैरानी की बात ये है कि 2 अगस्त को हुए FIR को 10 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.
क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक गुड़गांव की राजीव चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे बरसात के कारण काम नहीं कर रहे थे. जिसके कारण पुलिस के लिए उस शख्स का पहचान करना मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि पुलिस से अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.
क्या था पूरा मामला
घटना 2 अगस्त 2025 की है. इस दिन सुबह लगभग 11 बजे एक महिला जयपुर से गुरुग्राम आ रही थी. इस दौरान राजीव चौक बस स्टॉप पर वह कैब के इंतजार के लिए रुकी थी. उसी वक्त एक युवक ने उसके सामने अपने पैंट की जिप खोली और अश्लील हरकत करने लगा. युवक ने मास्क पहना हुआ था और बैग लटकाए हुए था. मॉडल ने तुरंत इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया.
वीडियो में महिला उस क्लिप को जोड़ते हुए बोलती है,'यही वो हकीकत है, जिसका सामना देश की हर महिलाओं को करना पड़ता है. इसे रोकना जरूरी है. मॉडल ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली.
डिजिटल क्रिएटर और मॉडल हैं महिला
बता दें कि वीडियो रिकॉर्ड और साझा करने वाली महिला मॉडल और डिजिटल क्रिएटर हैं. वह अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं. उन्होंने अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है.
इंस्टाग्राम पर उनके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, साथ ही वह यूट्युब पर भी कंटेंट बनाती आ रही हैं. वायरल वीडियो को अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ADVERTISEMENT