गुरुग्राम में युवती के सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकतें करने युवक, वीडियो शेयर कर मॉडल ने खोली महिला सुरक्षा की पोल

Gurugram Rajiv Chowk Obscene Act: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर सिटी के राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. जयपुर से आई एक मॉडल जब राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी, 

gurugram
gurugram

NewsTak

• 09:48 AM • 07 Aug 2025

follow google news

Gurugram Rajiv Chowk Obscene Act: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर सिटी के राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. जयपुर से आई एक मॉडल जब राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान एक अज्ञात युवक ने मॉडल के सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकतें की. जिसे मॉडल ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया.अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Read more!

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. यह घटना बीते 2 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

पूरी घटना 2 अगस्त 2025 की सुबह करीब 11 बजे की है. जब जयपुर से गुरुग्राम आई मॉडल राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी एक युवक ने उनके सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत शुरू कर दी. वीडियो में युवक मास्क पहने और बैग लटकाए सड़क पर टहलता दिखाई दे रहा है. मॉडल ने तुरंत इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया. 

मॉडल ने वीडियो के साथ लिखा - "यही वो हकीकत है, जिसका सामना महिलाएं हर रोज करती हैं. इसे रोकना जरूरी है. मॉडल ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली.

मॉडल ने बताई आपबीती 

मॉडल ने बताया कि वह घटना के समय डर और सदमे में थी. उन्होंने कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मजबूरी में उन्हें दूसरी कैब बुक करनी पड़ी. मॉडल ने कहा, "कुछ लोगों ने कहा कि मुझे चिल्लाना चाहिए था या युवक को थप्पड़ मारना चाहिए था, लेकिन उस वक्त डर के मारे कुछ समझ नहीं आया. मैं बस सुरक्षित घर पहुंचना चाहती थी."

मॉडल ने कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई, वह कैब का इंतजार कर रही थीं. कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. मजबूरी में दूसरी कैब बुलानी पड़ी. पुलिस को टैग किया, 1090 पर कॉल किया लेकिन मदद नहीं मिली. मॉडल ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस को टैग कर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला. 1090 (महिला हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद खुद गूगल से नंबर खोजे, तब भी यही जवाब मिला कि FIR के लिए थाने जाना होगा.

डिजिटल क्रिएटर हैं मॉडल

मॉडल एक डिजिटल क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है. उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, और वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती हैं. वायरल वीडियो को अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
 

    follow google news