Gurugram Air Pollution Solution: गुरुग्राम में हवा बहुत गंदी हो गई है. पूरा शहर प्रदूषण से परेशान है. लेकिन एक आवासीय सोसाइटी ने इससे बचने का नया तरीका निकाला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है. इसमें सोसाइटी खुद कृत्रिम बारिश बना कर हवा साफ कर रही है. यह देखकर लोग हैरान हैं.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर राहुल यादव नाम के यूजर ने डाला है. उन्होंने लिखा कि यह सोसाइटी प्रदूषण से बचने के लिए अपनी बारिश खुद बनाती है. शहर में लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं. लेकिन यहां की हवा ज्यादा साफ रहती है. वीडियो में यह सब साफ दिख रहा है.
यह तरीका कैसे काम करता है
सोसाइटी की सभी इमारतों की छत पर स्प्रिंकलर लगे हैं. ये स्प्रिंकलर हवा में पानी की बहुत बारीक बूंदें छोड़ते हैं. जिससे ऐसा लगता है जैसे हल्की बारिश हो रही हो. इन बूंदों से हवा में उड़ रही धूल और गंदगी नीचे गिर जाती है. इससे आसपास की हवा साफ हो जाती है. वीडियो में अलग-अलग कोण से यह नजारा दिखाया गया है. सोसाइटी में हरे पेड़-पौधे, साफ घास और चौड़े रास्ते भी हैं. सब कुछ ताजा और सुंदर लगता है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?
लोगों की राय अलग-अलग है. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि सरकार ऐसी व्यवस्था दूसरे जगहों पर क्यों नहीं लगाती. कई लोगों ने सोसाइटी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि तरक्की के साथ प्रकृति का ख्याल रखना जरूरी है. कुछ ने पूछा कि इतना बड़ा सिस्टम हर जगह लगाना कितना मुश्किल होगा और कितना पैसा लगेगा. कुल मिलाकर यह सोसाइटी बता रही है कि अगर चाहें तो अपने स्तर पर भी प्रदूषण से लड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT

