कमाई पर ताना या 'इज्जत' का सवाल, टेनिस स्टार राधिका यादव को पिता ने क्यों गोली मारी? FIR में चौंकाने वाला खुलासा!

Tennis player Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी, एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी, की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार को सेक्टर-57 में हुई.

Radhika Yadav
Radhika Yadav

न्यूज तक

• 09:29 AM • 11 Jul 2025

follow google news

Tennis player Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी, एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी, की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार को सेक्टर-57 में हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Read more!

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी बेटी की कमाई और सोशल मीडिया रील्स को लेकर गांव वालों के ताने से परेशान थे. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उन्हें यह कहकर ताना मारते थे कि वह 'बेटी की कमाई पर जी रहे हैं', जिससे उन्हें गहरा मानसिक तनाव हुआ.

रील्स और टेनिस एकेडमी बनी हत्या की वजह

पुलिस को मिली FIR कॉपी में बताया गया है कि राधिका एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थी और उसने कई राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट जीते थे. कंधे की चोट के कारण उसने खेलना छोड़ दिया था और अपनी एक टेनिस एकेडमी शुरू कर ली थी.

एफआईआर के अनुसार, पिता दीपक यादव सिर्फ एकेडमी से ही नहीं, बल्कि राधिका के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने से भी नाराज थे. उनका मानना था कि यह सब उनके परिवार की इज्जत को खराब कर रहा है. जब उन्होंने राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद दीपक का गुस्सा बढ़ता गया. उन्होंने बताया कि दूध लेने जाते समय भी लोग उन्हें राधिका की रील्स और एकेडमी को लेकर ताने मारते थे.

तीन गोलियां दागीं, मां कमरे में थी

गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे यह खौफनाक घटना हुई. दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और जब राधिका घर की पहली मंजिल पर रसोई में काम कर रही थी, तब पीछे से तीन गोलियां दाग दीं. उस समय घर पर सिर्फ दीपक, उनकी पत्नी मंजू और राधिका मौजूद थे. मंजू यादव बुखार के कारण अपने कमरे में आराम कर रही थीं और उन्हें सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

गोली की आवाज सुनकर राधिका के चाचा कुलदीप यादव और उनके बेटे पीयूष तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने राधिका को खून से लथपथ रसोई में पाया. पास की मेज पर रिवॉल्वर पड़ी थी, जिसमें पांच खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस था. राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राधिका के चाचा की शिकायत पर ही पुलिस ने दीपक यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पहले गुमराह करने की कोशिश, फिर कबूला जुर्म

शुरुआत में परिवार ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि राधिका ने खुद को गोली मारी है. लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ और मौके से जुटाए गए सबूतों के सामने दीपक यादव टूट गए और उन्होंने पूरा सच बता दिया.

उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह, राधिका और उनकी पत्नी ही घर पर थे. पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp