हरियाणा: खुद को गोली मारने वाले ADG वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी हैं IAS अफसर, जानें इनके बारे में

अमनीत पी कुमार, 2001 बैच की IAS अधिकारी, वर्तमान में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख हैं. उन्होंने प्लेस्कूल नीति और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभाई है.

ADG पूरन की पत्नी IAS अमनीत पी
ADG पूरन की पत्नी IAS अमनीत पी

कमलजीत संधू

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 04:30 PM)

follow google news

हरियाणा पुलिस विभाग से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाईएस पूरन ने मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.

Read more!

बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान उनकी पत्नी, जो कि IAS हैं, हरियाणा के सीएम सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. 

YS पूरन की पत्नी है वरिष्ठ IAS अधिकारी

दरअसल वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार जो हरियाणा की जानी-मानी IAS अधिकारी हैं और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

अमनीत पी कुमार 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने अपने करियर में स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है.

शिक्षा और विशेषज्ञता

अमनीत पी कुनार ने अर्थशास्त्र और इतिहास में डिग्री ली है. फिलहाल वह आईआईटी मद्रास से हेल्थ इकोनॉमिक्स  में डॉक्टरेट (Ph.D.) कर रही हैं. हेल्थ इकोनॉमिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल उन्होंने सरकारी नीतियों को बेहतर बनाने में किया है.

उनके प्रमुख काम के बारे में बताए    

उनके नेतृत्व में ही 'प्लेस्कूल नीति’ शुरू की गई है, जिसे बच्चों के अधिकारों और बेहतर शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाता है. उन्होंने अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करके हरियाणा में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को सफल बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने खुद को मारी गोली, जानें कौन हैं वो और क्यों उठाया ऐसा कद

    follow google news