Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने शनिवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार दसवीं (Haryana Board 10th Result) में 92.49 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. बता दें कि प्रदेश भर में 2 लाख 71 हजार 499 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. रिजल्ट में इस बार लड़कों की बजाय लड़कियों ने मारी बाजी है. इसमें झज्जर की रोमा बेटी ने भी टॉप किया है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
इतने मिले मार्क्स
रोमा को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में (BSEH Haryana Board 10th Result 2025) 497 अंक मिले. यहां देखें की रोमा को कितने किस विषय में कितने नबंर मिल:
- हिंदी (HIN): 98
- अंग्रेजी (ENG): 100
- गणित (MAT): 100
- सामाजिक विज्ञान (SOS): 96
- विज्ञान (SCT): 99
- महाविद्यालय जीवन कौशल (MHV): 100
- सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)
परिवार में खुशी का माहौल
रोमा के दसवीं में टॉप करने के बाद से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. उनकी इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल तो है ही, साथ ही स्कूल के शिक्षक भी उनकी इस उपलब्धि गर्व महसूस कर रहा है.
ADVERTISEMENT