Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की तानिया ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में तीन विषयों में हासिल किए 100 फीसदी अंक

Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की तानिया ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में टॉप 20 में जगह बनाई है. उन्हें तीन विषयों में 100 में से100 नंबर मिले हैं. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.

तानिया , हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप 20 में शामिल हुई छात्रा

तानिया, हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप 20 में शामिल हुई छात्रा

न्यूज तक

17 May 2025 (अपडेटेड: 17 May 2025, 02:26 PM)

follow google news

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने शनिवार को 10वीं (haryana board 10th result 2025) कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार 10वीं में (haryana board 10th result) 92.49 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं झज्जर की रहने वाली तानिया. दसवीं में उन्हें 500 में 497 नंबर मिले हैं.

Read more!

इस स्कूल से की पढ़ाई

तानिया के पिता का नाम बीर सिंह है और उनकी माता का नाम पिंकी है. उन्होंने आपकी दसवीं (BSEH Haryana Board 10th Result 2025) की पढ़ाई झज्जर के माजरा के दूबलधन स्थित सी.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की पढ़ाई की है.  

किस विषय में कितने नंबर मिले ?

तानिया को दसवीं (Haryana Board 10th Result) में 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. तीन विषय में उन्होंने 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. नीचे देखें उनके हर विषय के नंबर:

  • हिंदी (HIN): 98
  • अंग्रेजी (ENG): 100
  • गणित (MAT): 100
  • सामाजिक विज्ञान (SOS): 98
  • विज्ञान (SCT): 99
  • महाविद्यालय जीवन कौशल (MHV): 100
  • सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)

बधाई देने वालों का तांता

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) की10वीं कक्षा में टॉपर करने पर तानिया को स्कूल से लेकर मोहल्ले तक सभी बधाई दे रहे हैं. बेटे की इस सफलता को लेकर परिवार गर्व महसूस कर रहा है. तानिया ने कहना है कि पढ़ाई ने दौरान उन्हें अपने मन को इधर उधर भटकने नहीं दिया और जमकर तैयारी की.

ये भी पढ़ें: Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की रोमा ने हरियाणा बोर्ड में10वीं में किया Top, नंबर देख उड़ जाएंगे होश, यहां देखें मार्कशीट

Haryana Board Topper Marksheet: हिसार के रोहित ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में 497 अंक लाकर किया टॉप, 3 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

    follow google newsfollow whatsapp