Haryana CET 2025: हरियाणा में 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा की लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इस परीक्षा को लेकर जींद जिले में ही कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान एग्जाम सेंटरों के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनात गई थी. वहीं, सेंटरों के बहार परीक्षार्थी की लंबी लाइनें नजर आईं हैं. बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 13 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, CET की परीक्षा के दौरान जींद में गहने उतारने को लेकर विवाद सामने आया है. दरअसल बताया जा रहा है कि यहां महिला को परीक्षा में शामिल होने के लिए मंगलसूत्र उतारने को कहा गया. इसे लेकर महिला का पति भड़क गया. परीक्षार्थियों का कहना था कि एडमिट कार्ड में साफ लिखा है कि आस्था से जुड़ी चीजें पहनना मना नहीं है.
मंगलसूत्र को लेकर हुआ विवाद
आपको बता दें कि ये मामला जींद के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में का बताया जा रहा है. दावा है कि यहां एक महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र उतारने को कहा गया. इससे असका पति भड़क गया. महिला के पति ने कहा कि सरकार ने गाइडलाइन में कहा है कि मंगलसूत्र पहन सकते हैं, लेकिन यहां स्टाफ ने इसे उतारने को कहा रहा था.
"मंगलसूत्र कब उतारा जाता है सबको पता"
महिला के पति ने कहा कि ये हमारी हिंदू परंपरा और आस्था से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू परंपरा के अनुसार तो कब पहनाया जाता है कब उतारा जाता है ये सरकार को भी पता है और परीक्षा केंद्र वालो को भी पता है. महिला के पति ने दावा कि एडमिट कार्ड में स्पेशल गाइडलाइन लिखी हुई है कि आप जो धर्म से जुड़े हुए चीजें हैं और आस्था से जुड़ी चीजें पहन सकते हैं.'
जींद में बनाए गए 49 परीक्षा केंद्र
आपको बता दें कि जींद में 49 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा की व्यवस्था की थी. वहीं, एक अभ्यर्थी ने कहा, कि 2019 की तुलना में इस बार व्यवस्था बेहतर थी.
यहां देखें महिला के पति का वीडियो
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी से CET एग्जाम देने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, 7 महीने की बेटी और परिवार गंभीर रूप से घायल
ADVERTISEMENT