हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को सनसनी फैला दी है. आरोप है कि यहां एक युवक पर अपनी लिव-इन पार्टनर की पहले हत्या की और फिर उसकी बॉडी को चार दिन तक बेड के अंदर छिपाए रखा. इस दौरन बॉडी से आने लगी बदबू आने लगी. घटना के कुछ दिन बाद आरोपी की नानी ने ही पुलिस को पूरा सच बता दिया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पुलिस जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. ये पूरा मामला फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का बताया जा रहा है. यहां जितेंद्र नाम एक व्यक्ति बचपन से अपनी नानी के पास रहता था. जानकारी के अनुसार लगभग 12 साल पहले उसकी पत्नी पूनम की मौत हो गई थी. इसके बाद वो सोनिया नाम की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा था.
बॉडी के साथ 4 दिन सोता रहा
पुलिस जांच में पता चला कि एक सप्ताह पहले जितेंद्र और सोनिया के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में जितेंद्र ने सोनिया की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छिपा दिया. चार दिन तक वह उसी बेड पर सोता रहा. जब शव से बदबू फैलने लगी, तो उसने अगरबत्ती जलाकर उसे दबाने की कोशिश की. घटना के समय सोनिया का 19 वर्षीय बेटा हर्ष मुंबई गया हुआ था.
चूहे मरने का बनाया बहाना
इस बीच एक किराएदार ने बदबू की बात मकान मालिक को बता दी. लेकिन जितेंद्र ने कमरे में चूहे के मरने का बहाना बना दिया.जब बदबू असहनीय हो गई, तो जितेंद्र घबरा गया. उसने अपनी नानी से हत्या की बात कबूल की और फिर फरार हो गया.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इसके बादआरोपी जितेंद्र की नानी सारन थाने में पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और घर के अंदर पहुंची. इस दौरान उसे बेड के अंदर 45 वर्षीय सोनिया की सड़ी-गली लाश मिली. इस दौरान कमरे में बदबू आ रही थी और सोनिया की बॉडी पर कीड़े रेंग रहे थे.
पड़ोसियों की आंखों देखी
पड़ोसियों के अनुसार सोनिया और जितेंद्र के बीच अक्सर झगड़े होते थे. दोनों के बीच मारपीट और चीख-पुकार आम बात थी. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले जितेंद्र ने अपने ही मकान में आग भी लगाई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में उसकी चर्चा होने लगी थी.
गुनाह किया कबूल, पूछताछ जारी
पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि झगड़े के दौरान उसने सोनिया की हत्या की और शव को बेड में छिपाया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जितेंद्र से गहन पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़िए: पहले पति को मारा, फिर किया ड्रामा…इसके बाद जो सच सामने आया, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया!
ADVERTISEMENT