पहले पति को मारा, फिर किया ड्रामा…इसके बाद जो सच सामने आया, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया!
Haryana Crime News: हरियाणा के जींद में अवैध संबंधों के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी, राज खुलने पर महिला और फिर प्रेमी की मां ने भी जान दे दी.
ADVERTISEMENT

हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. जब इस साजिश की पोल खुली, तो डर और शर्मिंदगी के चलते पहले महिला ने और फिर गांव वालों के तानों से तंग आकर प्रेमी की मां ने जान दे दी. इस पूरे घटनाक्रम में तीन जिंदगियां चली गई. वहीं, एक परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जींद के लुदाना गांव निवासी सुरेंद्र की शादी पांच साल पहले पूजा से हुई थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन समय के साथ पूजा की नजदीकियां सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू के साथ बढ़ने लगीं. सोनू भी शादीशुदा है और उसका एक बेटा है. दोनों के बीच अवैध संबंध इतने गहरे हो गए कि पूजा अपने पति सुरेंद्र से चिढ़ने लगी और उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी.
ऐसे रची हत्या की साजिश
जानकारी के अनुसार, 27 मार्च की रात सोनू ने सुरेंद्र को शराब पीने के बहाने खेत पर बुलाया. सोनू ने गाड़ी का नंबर प्लेट कपड़े से ढक दिया ताकि सीसीटीवी में गाड़ी की पहचान न हो. खेत पर पहुंचकर सोनू ने सुरेंद्र को शराब पिलाई और नशे में बेसुध होने पर बिजली की मोटर से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सोनू ने शव को गाड़ी में डालकर सुरेंद्र के घर पहुंचाया, जहां पूजा ने शव को बेड पर लिटाकर यह जताया कि सुरेंद्र सो रहा है.
यह भी पढ़ें...
सुबह पूजा ने रोने का नाटक किया और दावा किया कि सुरेंद्र को सीने में दर्द हुआ था. परिवार ने हार्ट अटैक समझकर पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार कर दिया.
इस तरह खुला राज
सुरेंद्र के भाई को खेत में सुरेंद्र की चप्पल, घसीटने के निशान और गाड़ी के टायर के निशान मिले, जिससे उसे शक हुआ. उसने रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें घटना वाली रात सोनू की गाड़ी में सुरेंद्र को खेत की ओर जाते और सोनू को अकेले वापस आते देखा गया. भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पूजा व सोनू की मां ने दी जान
जैसे ही पूजा और सोनू के अवैध संबंधों की बात गांव में फैली, पूजा ने 15 अप्रैल की रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. वहीं, सोनू गांव छोड़कर भाग गया. इधर, गांव वालों के तानों से परेशान सोनू की मां ने भी 22 अप्रैल को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार
पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूतों के आधार पर सोनू को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में सोनू ने बात को घुमाने की कोशिश की, लेकिन सबूतों के सामने उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड और बिजली की मोटर भी बरामद कर लिए हैं.