"क्या हाल है लाला अगर..अपनी जिदंगी चाहते है तो 50 लाख रुपए दे.
तेरे पास 3 दिन का समय है, अब तो सिंपली गोली चली है.
अगर पैसे नहीं दिए तो अगली गोली छाती पर लगेगी."
ADVERTISEMENT
हरियाणा के जींद जिले में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार को ऐसी धमकी मिली है. नरेश जैन नाम के युवक को यह धमकी मिली है. जिनकी दुकान नरवाना के अपोलो चौक पर मौजूद है. इस धमकी के बाद आसपास दुकानदार सदमे में हैं,
क्या है पूरा मामला?
रविवार को दिन था. दोपहर में कुछ दुकानदार दुकान के बाहर खड़े होकर हल्की धूप का आनंद उठा रहे थे. इसी बीच करीब 12 बजे नरेश जैन की दुकान पर अचानक फायरिंग होती है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल जाती है. बदमाशों दुकानदार को एक पर्ची धमाकर और धमकी देते हुए चले जाते हैं.
SG फैशन के मालिक को बनाया निशाना
अपोलो चौक पर मौजूद SG फैशन नाम की दुकान पर यह घटना होती है. उस समय दुकान मालिक नरेश जैन दुकान में मौजूद थे. तभी एक युवक दुकान में दाखिल हुआ और सीधे उनके पास पहुंच गया. उसने नरेश जैन के हाथ में एक पर्ची थमा दी.
पर्ची देने के तुरंत बाद बदमाश ने दुकान के शीशे पर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
धमकी भरी पर्ची से मचा हड़कंप
बदमाशों ने दुकान मालिक को जो पर्ची थमाई थी उसमें जान से मारने की धमकी लिखी गई थी. इसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और रकम देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया. पर्ची में साफ शब्दों में चेतावनी दी गई थी कि अगली बार गोली सीधे शरीर पर चलाई जाएगी.
CCTV कैमरों में कैद हुई पूरी घटना
यह पूरी घटना दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में बदमाश की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं. पुलिस ने मौके से सभी सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की और प्राथमिक जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी गई.
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ फायरिंग, धमकी और फिरौती मांगने की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान की जा रही है. अलग-अलग टीमों को जांच में लगाया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
देखिए सीसीटीवी
ADVERTISEMENT

