दूल्हे के चाचा की बेशर्मी, नूंह में महिला डांसर ने अश्लील हरकत का जवाब दिया तो जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल   

नूंह के पचगांव में शादी के एक कार्यक्रम में महिला डांसरों से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. दूल्हे के चाचा ने डांसर पायल चौधरी से अश्लील हरकतें करने लगा तो महिला डांसर ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. 

haryana
haryana

संजय राघव

follow google news

हरियाणा के नूंह में शादी से एक दिन पहले शादी का संगीत प्रोग्राम चल रहा था. स्टेज पर 2 महिला डांसर डांस कर रही थी. पंजाबी गाने के धुन के बीच महिला डांसर अपने स्टेप्स कर रही थी. इस बीच अचानक एक शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है और एक महिला डांसर के साथ छेड़छाड़ करने लगता है. महिला डांसर को गुस्सा आ जाता है और उस शख्स को थप्पड़ जड़ देती है. गुस्साएं शख्स को भी यह सहन नहीं होता है और महिला को जोरदार तमाचा मार देता है. इस बीच गाना बंद हो जाता है और भीड़ स्टेज पर चढ़ जाती है. आसपास छतों पर खड़े लोग शोर मचाने लगते हैं. माहौल एकदम तनावपूर्ण हो जाता है. कुछ लोग स्टेज पर महिला डांसर को बचाने के लिए उस शख्स पर हमलावर हो जाते है. दो गुट बन जाते हैं और आपस में शुरू होता है विवाद. महिला डांसर को जैसे-तैसे वहां से बचाकर निकाला जाता है. हालांकि एक महिला को कुछ चोटें आई हैं.  

Read more!

क्या है पूरा विवाद

पूरा मामला नूंह जिले तावडू खंड के पचगांव का है. जहां एजाज नाम के एक युवक की शादी थी. उसने गांव में मनोरंजन के लिए मेवाती डांसरों का एक रंगारंग कार्यक्रम रखा था. रविवार रात को इसी प्रोग्राम में डांसर पायल के साथ छेड़छाड़ होती है. डांसर के साथ छेड़छाड़ करने वाला शख्स दूल्हे का चाचा बताया जा रहा है. 

जब डांसर पायल चौधरी ने बदसलूकी पर आपत्ति जताई तो दूल्हे चाचा ने डांसर पर हाथ उठा दिया. देखते ही देखते, सैकड़ों लोगों के सामने स्टेज पर मौजूद दर्जनों अन्य युवकों ने महिला कलाकारों को घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.

डांसरों को बचाने आए उनके साथियों को भी गांव के लोगों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी हाथापाई की. हालात बिगड़ते देख तीनों डांसरों को किसी तरह भीड़ से निकलकर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इस हमले में एक महिला डांसर को चोटें भी आई हैं. पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो देखिए

मेवात में बढ़ रहा है ऐसे कार्यक्रमों का चलन

बता दें मेवात क्षेत्र में शादी-समारोहों में मेवाती डांसरों को बुलाकर कार्यक्रम कराने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिनमें अक्सर मेवाती अश्लील गानों पर डांस होते हैं. हालांकि, स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं कई बार ऐसे कार्यक्रमों का विरोध कर चुकी हैं. यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी नाच-गानों के दौरान महिला कलाकारों के साथ मारपीट और झगड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं.

 

    follow google news