Rewari Police: हरियाणा पुलिस ने मर्डर केस के एक इनामी आरोपी को पकड़कर उसे बेहद अनोखे अंदाज में बाजार में घुमाया. रेवाड़ी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे अमित को घाघरा-कुर्ती पहनाकर करीब आधा किलोमीटर बाजार में घुमाया. इस दौरान आरोपी अपना मुंह छिपाता रहा लेकिन बाजार में मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले निशानदेही के लिए बाजार लेकर पहुंची थी. आरोपी अमित पर 5 हजार रुपए का इनाम था और वह पिछले साल 6 जुलाई को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था. जबकि इस केस में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
क्या है पूरी घटना
पूरा मामला पिछले साल 6 जुलाई का है. रानौली प्राणपुरा गांव के 35 वर्षीय दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना उसके जन्मदिन के दिन ही हुई थी. दिनेश अपनी मसाले की दुकान पर अपने दोस्त पवन कुमार के साथ बैठा था. उसने अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए एक दुकान पर भेजा. वहां, मोमोज को लेकर नौकर का एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया, जिसने उसे थप्पड़ मार दिया. जब नौकर ने दिनेश को यह बात बताई, तो दिनेश ने मोमोज की दुकान पर जाकर उस शख्स को थप्पड़ मारा और वापस अपनी दुकान पर आ गया.
इसके कुछ देर बाद रात करीब 9 बजे जब दिनेश और उसका दोस्त अपनी दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी कार और बाइकों पर 8 लोग आए. इनमें अमित, एसपी और सुन्नी भी शामिल थे. उन्होंने आते ही दिनेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली दिनेश की छाती में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद सभी हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने दिनेश के बाउंसर दोस्त पवन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू की. पिछले साल ही पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अमित फरार चल रहा था.
पुलिस ने अनोखे अंदाज़ में की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी अमित को पकड़ने के लिए एक साल तक लगातार कोशिश की. अमित इस दौरान अपने ससुराल, मामा और दोस्तों के घर छिपता रहा. हाल ही में, सीआईए धारूहेड़ा टीम को सूचना मिली कि वह रेवाड़ी में एक परिचित के घर में छिपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
रेवाड़ी के डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि अमित पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर रहता था. पुलिस ने उसे महिलाओं के कपड़ों में ही गिरफ्तार किया और घाघरा-कुर्ती पहनाकर निशानदेही के लिए बाजार में घुमाया है. पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है, जिनमें से 7 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब रेवाड़ी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है. इससे पहले, प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने वाले बदमाश रोहित उर्फ कालिया को भी स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया गया था. पुलिस ने उसका सिर मुंडवाकर और हथकड़ी पहनाकर परेड कराई थी.
ADVERTISEMENT