Haryana weather: हरियाणा में मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यानी 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. 20 सितंबर से प्रदेश में मौसम की विदाई हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
17 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर को हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. कैथल, जींद, पानीपत और सोनीपत के कुछ इलाकों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. इस दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
18 सितंबर के बाद ऐसा रहेगा मौसम
18 सितंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो सकता है,
19 सितंबर को दिन में धूप खिलने की उम्मीद है, लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है.
20 सितंबर से हरियाणा में मानसून की वापसी शुरू होगी. इस दिन बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में कमी आएगी. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, इस दिन हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी.
सामान्य से 41% ज्यादा बारिश
हरियाणा में इस साल मानसून ने शानदार प्रदर्शन किया है. 22-23 जून को मानसून की एंट्री के बाद से अब तक 564.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से 41% ज्यादा है. हालांकि, हाल के दिनों में बारिश की कमी से दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ी है. रात का तापमान कम होने से कुछ राहत जरूर मिल रही है.
ADVERTISEMENT