लघु सचिवालय में SHO बांट रहे थे शराब, Video वायरल हुआ तो हो गया एक्शन

हरियाणा के चरखी दादरी में SHO सन्नी कुमार का शराब और मिठाई बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ. धनतेरस के मौके पर पुलिस गाड़ी से शराब की बोतलें और मिठाइयां बांटने का आरोप लगा. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अर्श वर्मा ने SHO को सस्पेंड कर दिया है.

Haryana SHO suspended, Charkhi Dadri liquor video, Haryana police viral video, Sunny Kumar SHO suspension, Dhanteras liquor distribution
तस्वीर: न्यूज तक.

न्यूज तक डेस्क

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 10:24 PM)

follow google news

हरियाणा में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो चरखी दादरी के लघु सचिवालय का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों को SHO अपनी गाड़ी से मिठाइयों का पैकेट और शराब की बोतलें बांटते हुए दिख रहे हैं. इधर वीडियो वायरल होने के बाद SHO पर एक्शन भी हो गया है. 

Read more!

आरोप के अनुसार धनतेरस के मौके पर दादरी शहर के थाना प्रभारी सन्नी कुमार अपनी टीम के साथ निजी और पुलिस की गाड़ी से मिठाइयां और शराब की बोतलें बांट रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजी थी और कारवाई की मांग की थी. 

शिकायतकर्ता एडवोकेट संजीव तक्षक ने बताया- हमने देखा और पाया कि चरखी दादरी सिटी एसएओ और उसके साथी यहां एक सरकारी गाड़ी और प्राइवेट गाड़ी में शराब बांटते हुए देखे जा रहे हैं. एक थैले में डिब्बा उसी थैले में एक दारू की बोतल देने के साथ रजिस्टर भी मेंटेन कर रहे हैं. रजिस्टर में देखा जा रहा है कि ये सब किस-किस को देने हैं? 

चरखी दादरी पहला नशामुक्त जिला पर यहां पुलिस बांट रही शराब 

जून 21 को डीजीपी हरियाणा ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चरखी दादरी को पहला नशा मुक्त जिला की घोषणा की थी.  संजीव तक्षक ने बताया कि उन्होंने अगले ही दिन एक लेटर लिखा था डीजीपी के नाम. इनका दावा है कि चरखी दादरी को नशा मुक्त घोषित किए जाने से जुड़ी घोषणा झूठी है. 

शिकायत कर दी, अब देखना है पुलिस क्या करती है? 

संजीव तक्षक ने बताया कि उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत मेल की है. उन्होंने कहा कि अब देखना ये है कि पुलिस इनके साथ क्या करती है, हमारे साथ क्या करती है? कैसी जांच होती हैघ्

शिकायत पर एसपी अर्श वर्मा ने संज्ञान लेते हुए कारवाई की और सिटी एसएओ सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी को सस्पेंड होने के दौरान पुलिस लाइन में रिपोर्ट करनी होगी.


 

    follow google news