HBSE compartment exam 2025 : हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स जल्द करें अप्लाई

HBSE compartment form 2025 date : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है.

HBSE Compartment Form 2025 (सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)

HBSE Compartment Form 2025 (सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)

न्यूज तक

• 07:25 PM • 21 May 2025

follow google news

HBSE 2025 compartment exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस फैसला से उन स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी जो मुख्य एग्जाम में कुछ विषयों में सफल नहीं हो पाए थे या अपने नंबर्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स थे.

Read more!

ये एग्जाम स्टूडेंट्स को अपने अंकों में सुधार करने और आगे की पढ़ाई जारी रखने का एक और मौका देंगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है.

इस तारिख तक करें आवेदन 

'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, ये एग्जाम  जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2025 से शुरू होंगे और 13 जून 2025 तक चलेंगे. आवेदन शुल्क आवेदन की तारीख के अनुसार अलग-अलग रहेगा,  बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 13 जून के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा शुल्क संबंधित बैंक खाते में समय पर जमा करना अनिवार्य है.

रजिस्ट्रेशन फीस व आवेदन की लास्ट डेट

रजिस्ट्रेशन फीस : ₹950/- प्रति छात्र (सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी के लिए)

आवेदन के शेड्यूल (कंपार्टमेंट / फुल इम्प्रूवमेंट / आंशिक सुधार के लिए):

  • 20 मई 2025 से 29 मई 2025 तक: बिना किसी लेट फीस के
     
  • 30 मई 2025 से 03 जून 2025 तक: ₹100/- लेट फीस
     
  • 04 जून 2025 से 08 जून 2025 तक: ₹300/- लेट फीस
     
  • 09 जून 2025 से 13 जून 2025 तक: ₹1000/- लेट फीस

ये पढ़ें: पानीपत की बेटी रिंकू 3 सब्जेक्ट में लेकर आईं पूरे 100 नंबर, देखें उनकी मार्कशीट

कौन कर सकता है आवेदन?

इस कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए निम्नलिखित छात्र आवेदन कर सकते हैं:

  • वे सीनियर सेकेंडरी छात्र जिनका परिणाम कंपार्टमेंटल आया है
     
  • वे छात्र जो मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके
     
  • वे नियमित या प्राइवेट छात्र जो अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं और सुधार करना चाहते हैं

प्राइवेट उम्मीदवार सभी विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं, जबकि अन्य केवल उस विषय की परीक्षा देंगे जिसमें वे असफल हुए हैं.

तकनीकी समस्या आने पर ये करें 

आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या के लिए छात्र HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की तानिया ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में तीन विषयों में हासिल किए 100 फीसदी अंक

    follow google newsfollow whatsapp