Himanshi Narwal Statement on Operation Sindoor: पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह कार्रवाई यह साबित करती है कि जिस दर्द को उन्होंने झेला और जिस पीड़ा से 27 परिवार गुजरे, उस दर्द का एहसास पाकिस्तानियों को भी हुआ है.
ADVERTISEMENT
हिमांशी ने 22 अप्रैल की उस भयावह घटना को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकियों से रहम की भीख मांगी थी, यह कहते हुए कि उनकी शादी को सिर्फ 6 दिन हुए हैं. लेकिन आतंकियों ने कहा था कि इसका जवाब मोदी जी से लेना. आज हमारी सेना और प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि पहलगाम के आतंकी हमले का बदला लिया गया. दुख इस बात का है कि अब विनय और बाकी 26 भारतीय नागरिक हमारे बीच नहीं हैं."
22 अप्रैल की घटना पर बोली हिमांशी
हिमांशी नरवाल ने 22 अप्रैल की उस कायरतापूर्ण घटना का जिक्र करते हुए आतंकी हमले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिया है.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उसके बाद जिस तरह के अभद्र शब्दों का इस्तेमाल उनके लिए किया गया, उससे वह बहुत आहत हैं.
हिमांशी ने गर्व से कहा, "मैं देश के एक बहादुर सैनिक की पत्नी हूं. मैंने आतंकी हमले के बाद 2 घंटे तक अकेले पहलगाम में युद्ध लड़ा. मेरे साथ वह 26 बहनें और महिलाएं भी मौजूद थीं, जिन्हें उम्मीद थी कि हमारी सरकार और भारतीय सेना उनके जख्मों पर मरहम जरूर लगाएगी और आज सुबह सरकार और सेना की इस कड़ी कार्रवाई ने प्रत्येक भारतीय के सिर को ऊंचा कर दिया है."
ADVERTISEMENT