'I am sorry', हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मांगी माफी! 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लखनऊ इवेंट में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने के बाद माफी मांगी है. वायरल वीडियो के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है. पवन ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था.

Pawan Singh Anjali Raghav
Pawan Singh Anjali Raghav

NewsTak

• 10:10 AM • 31 Aug 2025

follow google news

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने को-स्टार और हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव के साथ स्टेज पर ऐसी हरकत की, जिसके चलते सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. यूजर्स पवन की खिंचाई करने लगे. 

Read more!

वायरल वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर छूते नजर आए, लोगों ने पवन सिंह की हरकत पर उनकी तो खिंचाई की ही इसके साथ कुछ यूजर्स ने अंजलि पर भी टिप्पणी की. जिसके बाद अंजलि ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर आकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी. अब इस मामले में पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

पवन सिंह ने मांगी माफी

मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने अब इस मामले पर माफी मांग ली है. उन्होने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर अंजलि राघव से माफी मांगी.

उन्होंने लिखा, "अंजलि जी व्यस्त schedule के कारण मैं आपका live देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई भी गलत intention नहीं था क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं."

 

अंजलि राघव का रिएक्शन

विवाद के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान हूं. लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं कि मैंने उस वक्त कुछ क्यों नहीं कहा. कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मुझे मजा आ रहा था. लेकिन क्या पब्लिक में कोई मुझे गलत तरीके से छुएगा, तो मुझे खुशी होगी? बिल्कुल नहीं.” 

अंजलि ने बताया कि लखनऊ में हुए इवेंट में पवन सिंह ने उनकी कमर छूकर कहा कि कुछ लगा हुआ है. उन्होंने सोचा कि शायद साड़ी का टैग होगा, इसलिए हंसकर बात टाल दी. लेकिन जब उनकी टीम ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था तो उन्हें गुस्सा और दुख हुआ.

अंजलि ने कहा, पवन सिंह लखनऊ के हैं. वहां उनका बड़ा फैन बेस था. मेरे साथ सिर्फ 3-4 लोग थे. अगर मैं कुछ बोलती, तो मेरी बात कौन सुनता?

इस घटना के बाद इंस्टा पर लाइव आकर अंजलि ने रोते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा-  "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. मैंने इस इंडस्ट्री में कुछ अलग करने की सोची थी, लेकिन यह अनुभव मेरे लिए दुखद रहा." 

क्या है पूरा मामला?

पवन सिंह और अंजलि राघव ने हाल ही में भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘सइयां सेवा करे’ में साथ काम किया था. इस गाने को लाखों व्यूज मिले और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. गाने की सफलता के बाद दोनों लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे. इसी दौरान पवन सिंह ने स्टेज पर अंजलि की कमर छूने की हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में अंजलि असहज नजर आईं, जिसके बाद पवन सिंह की जमकर आलोचना हुई.

    follow google news