रोहतक में आईजी ऑफिस के साइबर सेल में तैनात ASI सतीश लाठर ने अपने खुद को गोली मार ली. उन्होंने अपनी जान देने से पहले उन्होंने तीन पन्नों का सुसाइड लेटर और एक वीडियो मैसेज छोड़ा है, जिसमें उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
भ्रष्टाचार और जातिवाद का आरोप
एएसआई सतीश लाठर ने अपने 'आखिरी खत' में साफ तौर पर लिखा है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार एक 'भ्रष्टाचारी अफसर' थे. उन्होंने यह भी दावा किया है कि पूरन कुमार के खिलाफ उनके पास 'बहुत से सबूत मौजूद' हैं.
सुसाइड नोट में एएसआई ने अपनी आत्महत्या की वजह 'गिरफ्तारी के डर' को बताया है, जिसके पीछे कथित तौर पर पूरन कुमार से जुड़े मामले ही थे. उन्होंने आईपीएस पर 'जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक' करने जैसे संगीन आरोप भी लगाए हैं.
ADVERTISEMENT