सुबह का वक्त था… दिसंबर की ठंड और हर तरफ दूधिया कोहरा. सड़क पर निकले लोग यह सोच भी नहीं पाए थे कि कुछ ही मिनटों में हरियाणा की हाईवे और सड़कों पर खौफ की तस्वीरें सामने आने वाली हैं. आज यानी 14 दिसंबर को विजिबिलिटी इतनी कम थी कि सामने खड़ी गाड़ी भी नजर नहीं आ रही थी और फिर जो हुआ, उसने पूरे प्रदेश को हिला दिया.
ADVERTISEMENT
हरियाणा के रेवाड़ी, हिसार, चरखी-दादरी समेत कई जिलों में घने कोहरे ने अचानक कहर बरपाया. नेशनल हाईवे पर चल रही बसें, कारें, ट्रक और अन्य वाहन एक के बाद एक टकराने लगे. कहीं चार बसें आपस में भिड़ गईं तो कहीं स्कूल बस और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई. कुछ जगहों पर तो हालात ऐसे बन गए कि सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और अफरा-तफरी मच गई.
रेवाड़ी
रेवाड़ी में नेशनल हाईवे पर सुबह घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा हुआ. अचानक विजिबिलिटी कम होने से चार बसें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
हिसार
हिसार में हालात और भी खराब रहे. यहां कोहरा इतना घना था कि विजिबिलीटी सिर्फ 10 मीटर तक सिमट गई. इसी वजह से अलग-अलग जगहों पर कारें और अन्य वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए. कई छोटे-बड़े हादसे हुए जिससे सुबह का ट्रैफिक पूरी तरह चरमरा गया. लोगों को घंटों तक सड़क पर फंसे रहना पड़ा.
चरखी-दादरी
चरखी-दादरी से आई तस्वीरें सबसे ज्यादा डराने वाली रहीं. यहां कोहरे के कारण दादरी से बिरोहड़ रोड पर गांव भागवी के पास रोडवेज और एक निजी स्कूल बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दादरी शहर के आर्यन स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका पुत्री विजय कुमार की मौत हो गई, जबकि 18 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि रोडवेज बस की टक्कर से निजी स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए.
स्कूल बस बच्चों को टूर पर प्रतापगढ़ लेकर जा रही थी. इस हादसे में 18 छात्राओं के साथ तीन टीचर, रोडवेज व स्कूल बस के ड्राइवर-कंडक्टर और दो अन्य सवारियां भी घायल हुई हैं. सभी घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल और दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार और सीटीएम प्रीति रावल सहित दादरी व झज्जर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में हालात का जायजा लिया. घायल बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे वहीं मृतक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.
जींद
घने कोहरे के कारण जींद- गोहाना नेशनल हाईवे पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. निडानी गांव के पास एक भट्ठे से निकल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई.
बस के अंदर अचानक चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए जींद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब गोहाना की ओर से जींद आ रही प्राइवेट बस कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर नहीं आई और यह दर्दनाक हादसा हो गया.
प्रशासन की अपील
लगातार हो रहे हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय रफ्तार कम रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें.
ADVERTISEMENT

