हरियाणा के रोहतक में ASI ने खुद को मारी गोली, DGP की तारीफ की और IPS पूरण पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा के IPS पूरण सिंह सिंह आत्महत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई है. रोहतक के जाट ASI ने खुद को मारी गोली. 4 पन्नो का उसका सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें वो DGP को ईमानदार बताया है.

NewsTak

कमलजीत संधू

follow google news

हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि हरियाणा पुलिस में एक और दुखद घटना सामने आई है. दरअसल रोहतक साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर (जाट) ने खुद को गोली मार ली है. यह घटना लगभग एक घंटा पहले की बताई जा रही है.

Read more!

मकौड़ी टोल प्लाजा के पास मिला शव

इस मामले में अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ASI संदीप लाठर का शव रोहतक-पानीपत रोड स्थित मकौड़ी टोल प्लाजा के पास एक खेत के ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ है. संदीप लाठर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है.

सुसाइड नोट बरामद

वहीं जानकारी मिलते ही NEB थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से एक नोट भी मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. सुसाइड नोट में ASI ने IPS पूरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथ ही नोट में ये भी लिखा है कि DGP साहब बहुत ईमानदार हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

पूरन कुमार का मामला क्या है 

7 अक्टूबर 2025 को आईपीएस पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के अपने घर में साउंडप्रूफ बेसमेंट के भीतक अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद की जान ले ली थी. उनकी मृत्यु से ठीक एक दिन पहले, यानी 6 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पत्नी अमनीत के नाम वसीयत लिखी और साथ ही आठ पेज का सुसाइड नोट भी लिखा. 

इस नोट को ड्राफ्ट के रूप में लैपटॉप में सेव किया गया था. इस लेटर में उन्होंने खई बड़े अफसरों और मंत्रियों पर उन्हें परेशान करने, जातिगत आधार पर भेदभाव करने जैसे आरोप लगाए थे. इस मामले में फिलहाल जांच जारी है.

    follow google news