भिवानी मनीषा मर्डर मिस्ट्री: क्या सच दबा रही है CBI? पिता ने दी आर-पार की चेतावनी

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में 5 महीने बाद भी CBI किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. नाराज परिजनों ने 31 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी. अब पिता ने चेतावनी दी है कि सच सामने न आने पर पंचायतों के जरिए दोबारा बड़ा आंदोलन और पक्का धरना शुरू किया जाएगा.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Manisha teacher death case: हरियाणा के भिवानी जिले की लेडी टीचर मनीषा की मौत का मामला एक बार फिर गरमा गया है. सीबीआई जांच को 5 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है, जिससे मनीषा का परिवार काफी नाराज है. मनीषा के पिता संजय कुमार ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.

Read more!

CBI की कार्यप्रणाली पर संदेह

मनीषा के पिता ने आरोप लगाया है कि सीबीआई के पास सभी जरूरी रिपोर्ट आ चुकी हैं और मामला पूरी तरह साफ हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद जांच एजेंसी सच को सामने नहीं ला रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जांच के लिए 90 दिन का समय मांगा था, जो काफी पहले पूरा हो चुका है. अब परिवार का सब्र जवाब दे रहा है.

31 जनवरी की डेडलाइन और महापंचायत

परिजनों ने सीबीआई को मामले का खुलासा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था. मनीषा के पिता का कहना है कि अगर आज शाम तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिलती है तो गांव में बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी. इसके बाद 1 फरवरी को आसपास के कई गांवों (गुहांड) की पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

दोबारा शुरू हो सकता है पक्का धरना

मनीषा के परिवार का कहना है कि पहले सरकार के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया गया था, लेकिन अब वे किसी वादे पर यकीन नहीं करेंगे. अगर पंचायत में सहमति बनती है, तो एक बार फिर पक्का धरना शुरू किया जा सकता है. साथ ही, परिवार अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास भी जा सकता है. भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण में इस समय तनावपूर्ण शांति है और सबकी नजरें कल होने वाली पंचायत पर टिकी हैं.

 

    follow google news