Haryana Monsoon Update: हरियाणा में मौसम का मिजाज शनिवार को बदला रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इनमें से पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, करनाल, कैथल, पानीपत और सोनीपत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. बाकी 14 जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
16 सितंबर से फिर लौटेगा मानसून
IMD के अनुसार, अगले दो दिन हल्की बारिश के बाद मौसम साफ रहेगा. लेकिन 16 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय होगा.
हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि 16 सितंबर के बाद उत्तरी हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?
- 14 सितंबर: यमुनानगर और अंबाला में हल्की से मध्यम बारिश होगी. पंचकूला, कुरुक्षेत्र और करनाल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है. कैथल, पानीपत और सोनीपत में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
- 15 सितंबर: केवल पंचकूला, यमुनानगर और अंबाला में बारिश के आसार हैं. अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.
- 16 सितंबर: पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश
हरियाणा में इस साल मानसून ने सामान्य से 47% अधिक बारिश की है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 6 सितंबर तक प्रदेश में 550.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य औसत 373.9 मिलीमीटर है. यमुनानगर में सबसे ज्यादा 1059.2 मिलीमीटर और महेंद्रगढ़ में 810.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, सिरसा में सबसे कम 309.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस भारी बारिश ने कई जगहों पर जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा की हैं.
ADVERTISEMENT