नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से की लव मैरिज? 8 साल पहले शुरू हुआ था ये सिलसिला

शादी के बाद नीरज और हिमानी विदेश रवाना हो गए हैं. हिमानी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और वहां उन्हें 20 जनवरी से पहले पहुंचना था.

NewsTak

तस्वीर- सोशल मीडिया (X)

राहुल यादव

• 03:01 PM • 20 Jan 2025

follow google news

Who is himani mor: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी की खबर ने सबको हैरान कर दिया. हिमाचल प्रदेश के शिमला में 14 से 17 जनवरी तक शादी की रस्में चलीं, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. बीती रात नीरज ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तब जाकर दुनिया को इस खबर का पता चला. अब हिमानी का परिवार मीडिया के सामने आकर अपनी खुशी साझा कर रहा है. सोनीपत के लड़सौली गांव में हिमानी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.  

Read more!

परिवारों की सहमति से हुई शादी 

हिमानी जाट परिवार से हैं और नीरज चोपड़ा रोड समाज से, यानी यह शादी इंटरकास्ट है. हालांकि, हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है. उनके मुताबिक, नीरज और हिमानी के परिवार पिछले आठ साल से एक-दूसरे को जानते हैं. अब यह जान-पहचान रिश्ते में बदल गई है.  

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर से रचाई गुपचुप शादी, कौन हैं उनकी पत्नी हिमानी मोर?

विदेश में पढ़ाई कर रहीं हिमानी

शादी के बाद नीरज और हिमानी विदेश रवाना हो गए हैं. हिमानी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और वहां उन्हें 20 जनवरी से पहले पहुंचना था. शादी में केवल दोनों परिवारों के करीब 70 सदस्य ही मौजूद थे. उनके लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी.  

हिमानी का खेलों में योगदान

हिमानी ने खेलों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वह इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली हरियाणा की अकेली महिला खिलाड़ी थीं. इसके अलावा, हिमानी ने कई जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपने खेल का प्रदर्शन किया है.  

खेलों से जुड़ा है हिमानी का परिवार  

हिमानी का परिवार भी खेलों से गहराई से जुड़ा है. उनके पिता चांदराम मोर अपने समय के बड़े पहलवान रहे हैं, और उनकी मां मीना मोर ने कुश्ती में एनआईएस किया है. हिमानी के भाई हिमांशु मोर भी टेनिस खिलाड़ी हैं. वहीं, उनके ताऊ के बेटे नवीन मोर अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं, जिन्होंने विश्व पुलिस और फायर गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीते हैं.  

    follow google newsfollow whatsapp