रिश्तों की मर्यादा तार-तार: नूंह में सौतेली मां और बेटे ने की कोर्ट मैरिज, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां के साथ कथित तौर पर भाग गया और उससे कोर्ट मैरिज कर ली.

nuh
प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूज तक

• 10:20 AM • 09 Jul 2025

follow google news

हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां के साथ कथित तौर पर भाग गया और उससे कोर्ट मैरिज कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!

मामला जिले के एक गांव का है, जहां पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी, जो पिछले 15 वर्षों से उनके साथ रह रही थी.

बेटा मानता था मां, फिर हुआ प्यार!

पीड़ित पिता के अनुसार, उनका बेटा, जो उनकी पहली पत्नी से था, कुछ महीने पहले उनके पास रहने आया था. बेटा अपनी सौतेली मां को अपनी मां कहता था और उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेता था. परिवार को इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि इन दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप रहे हैं. कुछ दिन पहले, अचानक दोनों घर से फरार हो गए.

कोर्ट मैरिज और नाबालिग होने का दावा

पिता ने जब पुलिस से संपर्क किया, तो उन्हें यह जानकर झटका लगा कि उनके बेटे और उनकी पत्नी ने कोर्ट मैरिज कर ली है. पिता का कहना है कि उनका बेटा अभी केवल 17 साल का है और नाबालिग है, इसलिए यह शादी गैरकानूनी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लड़के ने कोर्ट में खुद को बालिग साबित करने वाले दस्तावेज़ जमा किए हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है.

गहने और नकद भी गायब

शिकायत में पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी घर से जाते समय 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, सोने के कानों के कुंडल, हथफूल और चांदी की तगड़ी भी साथ ले गई है. पिता ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

(रिपोर्ट- कासिम खान)

    follow google newsfollow whatsapp