राह चलते मनचले ने लड़की को किया बैड टच, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल की बदल गई चाल, देखें वीडियो

Panipat Viral Video: पानीपत में बाइक सवार मनचले ने लड़की को बैड टच किया, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी अब चलने लायक भी नहीं बचे. देखें वीडियो.

Panipat viral video – UP bike riders harassing girl caught, police arrest
पुलिस के हत्थे चढ़े मनचले

NewsTak

• 06:11 PM • 25 Aug 2025

follow google news

हरियाणा के पानीपत से 24 अगस्त की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में बीच रास्ते में मनचले रोड क्रॉस कर रही लड़की को छेड़ते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आया है. इस बार वीडियो में मनचले तो है लेकिन इस बार उनके साथ पुलिसवाले भी है. दरअसल बीच रास्ते छेड़खानी करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन मनचलों को धर-दबोचा था. फिलहाल जो वीडियो सामने आया है उसमें मनचले लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

पहले जानिए पूरा मामला

वायरल हुआ छेड़खानी का वीडियो पानीपत के पानीपत के जी टी रोड के पास वाली लाल बत्ती का है. इस वीडियो में यूपी नंबर बाइक पर सवार दो लोग रोड पर चल रहे थे. तभी वहीं से 2 लड़कियां और एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी. उनके रोड क्रॉस करने के दौरान बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने लड़की को पीछे से बैड टच करने की कोशिश की. यह पूरी घटना पीछे चल रहे एक कार में बैठे लोगों ने कैद कर ली जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

यूपी के रहने वाले है मनचले

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई. एसपी भूपेंद्र सिंह ने तुरंत मनचलों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई और कार्रवाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में दिख रहे बाइक के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई. दोनों आरोपी यूपी के बागपत जिला के सिनौली गांव निवासी प्रमोद व संजीव निकले. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में युवती के साथ बैड टच की वारदात को स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: एल्विश के घर फायरिंग करने वाला आरोपी कौन हैं? पुलिस ने एनकाउंटर के बाद शूटर को किया गिरफ्तार

चल नहीं पा रहे मनचले

मनचले फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. अब जो उनका वीडियो सामने आया है उसमें मनचले की हालत ठीक नहीं लग रही है. दोनों मनचले लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे है और उन्हें चलने में भी परेशानी होती दिखाई दे रही है.

एसपी भूपेंद्र सिंह ने कही ये बात

एसपी अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा जिला पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने के साथ-साथ सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए जिला में हॉट स्पॉट प्वाइंट चिन्हित कर महिला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम, महिला थाना पुलिस की टीम व ईआरवी तैनात की गई है.

यहां देखें मनचले का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: टीचर मनीषा की मौत के बाद पिता संजय ने सभी लोगों से की ये अपील, सीएम नायब सिंह के बारे क्या कहा?

    follow google news