Haryana Viral Video: हरियाणा के पानीपत के एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी स्टंटबाजी और किसी नामी इंसान का नहीं बल्कि राह चलते लोगों को छेड़ने वाले मनचले का है. इस वीडियो में बाइक से राह चलते मनचले की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जांच की और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो पानीपत के जी टी रोड के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो लोग बैठे हुए है और बाइक चल रही है. कुछ क्षण बाद ही दो लड़कियां और एक महिला रोड क्रॉस करती आई. तभी बाइक पर पीछे बैठा मनचला लड़की को पीछे से टच करके छेड़ते हुए नजर आ रहा है. मनचले यूपी नंबर बाइक पर सवार दिख रहे है. इस पूरी घिनौनी हरकत को पीछे चल रहे कार से रिकॉर्ड कर लिया गया है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस के हत्थे चढ़े मनचले
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर इन आरोपियों की जांच शुरू कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मनचले यूपी के बागपत के सिनौली गांव के रहने वाले प्रमोद और संजीव है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
कपड़े का वेस्ट लेने आए थे आरोपी
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों रविवार को कपड़े का वेस्ट लेने के लिए पानीपत आए थे. बरसत रोड पर एक गौदाम में वेस्ट देखकर बाइक से वापस यूपी ही जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में जीटी रोड पर लाल बत्ती चौक के नजदीक युवती से बैड टच की उक्त वारदात को अंजाम दिया.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT