Pranjal Dahiya viral video: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित कलाकार प्रांजल दहिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्टेज पर मौजूद दर्शकों को उनके व्यवहार को लेकर हिदायत देती हुई नजर आ रही है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आव रही है.
ADVERTISEMENT
स्टेज के पास आने पर जताई नाराजगी
वायरल क्लिप में प्रांजल दहिया कुछ दर्शकों को स्टेज के बेहद करीब आने से रोकती दिखती हैं. इस दौरान वह कहती हुई नजर आती है कि ऐसा व्यवहार गलत है और सभी को अपनी सीमाएं समझनी चाहिए. वीडियो में वह यह भी कहती सुनाई देती हैं कि आपके साथ किसी की बहू-बेटी भी खड़ी है..इसलिए ढंग से पेश आना जरूरी है.
बुजुर्ग व्यक्ति को भी दी सख्त नसीहत
वीडियो में एक मौके पर प्रांजल एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी फटकार लगाती हैं. हालांकि उस व्यक्ति का चेहरा कैमरे में नजर नहीं आता. प्रांजल कहती हैं, "ताऊ, मैं आपकी बेटी की उम्र की हूं. थोड़ा कंट्रोल में रहो."
स्टेज से बात करते हुए प्रांजल दहिया ने दर्शकों से निवेदन किया कि वे स्टेज पर न चढ़ें और थोड़ी दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि अभी और परफॉर्मेंस बाकी हैं, इसलिए सभी लोग खुलकर एंजॉय करें और टीम का सहयोग करें.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे आयोजनों में टिकट बेचते समय उम्र की सीमा तय होनी चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे प्रशंसकों का प्यार बताते हुए प्रांजल से इसे दिल पर न लेने की सलाह दी.
कौन हैं प्रांजल दहिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रांजल दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियो से की थी. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती चली गई.
प्रांजल दहिया को 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' और '52 गज का दामन' जैसे सुपरहिट हरियाणवी गानों से खास पहचान मिली है. इन गानों के बाद वह हरियाणवी इंडस्ट्री की चर्चित चेहरों में शामिल हो गईं.
देखिए वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

