Psycho Killer Poonam: साइको किलर पूनम का जेल में रो-रोकर बुरा हाल, अधिकारी से मांगी ये मदद!

Psycho Killer Poonam Case: चार मासूमों की हत्या की आरोपी पूनम जेल में अपने किए पर पछता रही है. जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजीएम वर्षा शर्मा से मिलकर वह रोने लगी और बताया कि उसका कोई वकील नहीं है.

psycho killer Poonam
psycho killer Poonam

प्रदीप रेढू

follow google news

Psycho Killer Poonam Case: चार बच्चों की हत्या के आरोप में जेल में बंद पूनम अब अपने किए पर पछता रही है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा और सीजीएम वर्षा शर्मा ने शनिवार को जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया. इसी दौरान दोनों अधिकारियों ने साइको किलर पूनम से बातचीत की.

Read more!

वकील के सवाल पर टूट गई पूनम

सीजीएम वर्षा शर्मा के अनुसार, उन्होंने पूनम से पूछा कि क्या उसके पास कोई वकील है. इस पर पूनम ने कहा कि उसका कोई वकील नहीं है. इतना बोलते ही वह जोर-जोर से रोने लगी. उसके बाद सीजीएम ने कहा कि अगर उसे सरकारी वकील चाहिए तो वह आवेदन दे सकती है.

सरकारी वकील मिलने का रास्ता साफ

अब पूनम के लिखित अनुरोध के बाद उसके लिए सरकारी वकील नियुक्त किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि उसे कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मामला न्यायिक प्रक्रिया से आगे बढ़ सके.

जिया हत्याकांड में मामला दर्ज

उधर, सेक्टर-29 थाना पुलिस ने जिया के परिजनों की शिकायत के आधार पर पूनम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही पूनम को लेकर सिवाह गांव जाएगी, जहां घटनास्थल की निशानदेही कराई जाएगी.

हत्या से पहले चूड़ियां उतारती थी पूनम

वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है, हत्या से पहले पूनम अपने हाथों से कांच की चूड़ियां निकाल देती थी. पूनम चूड़ियां इसलिए उतार देती थी कि हत्या के समय कोई सबूत ना छूटे.

पूनम को लगता था कि कभी घटना के समय उनकी चूड़ियां टूट गई तो वह फंस सकती. इसलिए वह सबूत नहीं छोड़ती थी. पहली हत्या में भी उसने ऐसा किया. अपनी ननद की बेटी और खुद के बेटे को मारने से पूनम ने पहले चूड़ियां उतारीं थी.

हत्या के पीछे के कारण!

पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने प्रेस वार्त्ता के दौरान बताया की लेडी साइको किलर पूनम बच्चियों की खूबसूरती से जलती थी. पूनम को डर था कि उसके परिवार और रिश्तेदारी में कहीं कोई उससे ज्यादा सुंदर ना हो जाए इसलिए वो एक-एक करके खूबसूरत बच्चियों को मार देती थी. खूबसूरत बच्चों को देखकर पूनम के मन में आग लग जाती थी, उसके बाद पूनम हत्या का प्लान बनाती थी.

पानीपत की साइको किलर पूनम क्यों करती थी बच्चों की हत्या, खौफनाक खुलासा, देवर संदीप ने बताई नई कहानी!

    follow google news