Radhika Yadav Case: गुरुग्राम में राधिका यादव की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका ने एक वीडियो के जरिए इस केस में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. हिमांशिका का कहना है कि राधिका की हत्या की साजिश तीन दिन पहले से रची जा रही थी. इस मामले में राधिका के पिता दीपक यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
तीन दिन पहले शुरू हुई थी साजिश
हिमांशिका ने बताया कि वह राधिका के घर गई थी, जहां उन्हें इस हत्याकांड की साजिश की जानकारी मिली. उनके मुताबिक, राधिका के पिता ने तीन दिन पहले से इस वारदात की योजना बनाई थी. इसके लिए उन्होंने रिवॉल्वर का इंतजाम किया. हिमांशिका ने दावा किया कि दीपक ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में रखा और उनके भाई को घर से बाहर भेज दिया. इतना ही नहीं, राधिका के पालतू कुत्ते लूना को भी दूर रखा गया. मौका मिलते ही दीपक ने राधिका को पीछे से गोली मार दी. हिमांशिका ने सवाल उठाया, "पांच गोलियां कौन सा पिता अपनी बेटी को मारता है? आखिर राधिका ने ऐसा क्या किया था?"
दोस्तों के उकसावे का आरोप
हिमांशिका ने बताया कि दीपक के चार दोस्त राधिका की सफलता से जलते थे. वे अक्सर दीपक को ताने मारते थे कि राधिका छोटे कपड़े पहनती है और मेकअप करती है. उनके मुताबिक, इन दोस्तों ने दीपक को भड़काकर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उकसाया. हिमांशिका ने समाज पर भी सवाल उठाए और कहा, "आखिर कब तक लड़कियों को इस तरह मारा जाता रहेगा? लोग कहते हैं कि राधिका रील बनाती थी, लेकिन अगर ऐसा था तो उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट क्यों था? उसके सिर्फ 68 फॉलोअर थे."
राधिका के भाई ने खारिज किए आरोप
इस बीच, राधिका के भाई ने हिमांशिका के दावों को पूरी तरह खारिज किया है. उनका कहना है कि उनके पिता को किसी ने ताने नहीं मारे. साथ ही, हिमांशिका द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को बेबुनियाद बताया. भाई ने यह भी कहा कि राधिका को बंधक बनाने की बात पूरी तरह गलत है.
मर्डर केस ने उठाए कई सवाल
राधिका मर्डर केस ने समाज में कई सवाल खड़े किए हैं. हिमांशिका ने इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि राधिका की हत्या सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि समाज की सोच को दर्शाती है. गुरुग्राम पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस ने पहले ही खुलासा किया था कि राधिका की अपनी टेनिस एकेडमी नहीं थी और न ही उनके पिता ने उन्हें ट्रेनिंग देने की सहमति दी थी.
पुलिस की जांच जारी
यह मामला अब और भी उलझता जा रहा है. हिमांशिका के वीडियो और उनके दावों ने इस केस को नया मोड़ दे दिया है. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की असल वजह और साजिश की परतें खोलने में जुटी है. राधिका के परिवार और दोस्तों के बयानों के बीच सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा.
देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT