पोल खुलने पर भड़क गए राधिका यादव के भाई, बेस्टफ्रेंड की बातों को बेबुनियाद बताते हुए कहा- किसी ने नहीं मारा था ताना

राधिका यादव मर्डर केस में उसकी दोस्त हिमांशिका ने हत्या को साजिश बताया, जबकि राधिका के भाई ने इन सभी दावों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल बयानों के बीच अब सच्चाई सामने लाने की ज़िम्मेदारी पुलिस जांच पर है.

NewsTak

न्यूज तक

• 04:18 PM • 13 Jul 2025

follow google news

राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो और बयान वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला राधिका की बेस्टफ्रेंड हिमांशिका राजपूत का है, जिसने एक वीडियो में चौंकाने वाले दावे किए हैं. लेकिन इन बातों को राधिका के परिवार, खासकर उसके भाई ने सिरे से खारिज किया है.

Read more!

पहले से चल रहा था मर्डर का प्लान

हिमांशिका का कहना है कि राधिका की हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. उसने बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव तीन दिन पहले से इस वारदात की तैयारी कर रहे थे. यहां तक कि एक रिवॉल्वर भी पहले से लाकर रखी गई थी. हिमांशिका का दावा है कि राधिका की मां और भाई को जानबूझकर उस दिन अलग-अलग भेजा गया ताकि वारदात को अंजाम दिया जा सके.

'रील बनाती थी' कहने वालों को जवाब

हिमांशिका ने यह भी कहा कि लोग सोशल मीडिया पर राधिका को 'रील बनाने वाली लड़की' कहकर जज कर रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और उसके सिर्फ 68 फॉलोअर्स थे. उसने सवाल उठाया कि अगर राधिका पब्लिक फिगर होती, तो अकाउंट प्राइवेट क्यों रखती?

भाई ने बताया वीडियो को बेबुनियाद

वहीं, इन तमाम आरोपों और दावों के बीच राधिका के भाई ने सामने आकर हिमांशिका के बयानों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता को किसी ने ताना नहीं मारा और ना ही किसी दोस्त ने ऐसा कोई प्रभाव डाला था जिससे उन्होंने ये कदम उठाया हो. भाई ने ये भी कहा कि हिमांशिका सोशल मीडिया पर जो कह रही है, वह पूरी तरह काल्पनिक और भ्रामक है.

सच्चाई की तलाश में उलझा मामला

इस केस ने एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत और उसके खतरे दोनों को उजागर कर दिया है. जहां एक ओर लोग अपनी बात रखने के लिए वीडियो बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन बयानों की सच्चाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. अब ये देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या हकीकत सामने आती है और कौन सही है, कौन गलत.

ये भी पढ़ें: इंस्टा पर सिर्फ 68 फॉलोवर...3 दिन पहले रची गई साजिश, राधिका यादव केस में नए खुलासे! दोस्त हिमांशिका ने खोले कई राज

    follow google newsfollow whatsapp